10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार सुध भी ले

जब भी कोई बड़ा अतिवादी हमला होता है, उग्रवाद-प्रभावित इलाकों में तैनात जवानों के प्रशिक्षण की कमी, रणनीतिक चूक और लचर आतंरिक सुरक्षा नीति पर बहस केंद्रित हो जाती है. कुछ ही दिनों में यह बहस भी अगली वारदात तक स्थगित हो जाती है और परिस्थितियां जस-की-तस बनी रहती हैं. सुकमा हमले के बाद भी […]

जब भी कोई बड़ा अतिवादी हमला होता है, उग्रवाद-प्रभावित इलाकों में तैनात जवानों के प्रशिक्षण की कमी, रणनीतिक चूक और लचर आतंरिक सुरक्षा नीति पर बहस केंद्रित हो जाती है. कुछ ही दिनों में यह बहस भी अगली वारदात तक स्थगित हो जाती है और परिस्थितियां जस-की-तस बनी रहती हैं. सुकमा हमले के बाद भी यही हुआ है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि इन खामियों को तुरंत दुरुस्त करने की जरूरत है, पर जवानों के हौसले और क्षमता को बनाये रखने के लिए यह भी जरूरी है कि उनके लिए संसाधनों और सुविधाओं का समुचित इंतजाम किया जाये.
उग्रवाद-प्रभावित क्षेत्रों में अर्द्धसैनिक बलों को अक्सर अस्थायी शिविरों में रहना पड़ता है, जहां खाने, पीने और सोने की बुनियादी सुविधाएं भी ठीक से मयस्सर नहीं हैं तथा उन्हें हर मौसम की मार झेलनी पड़ती है. अशांत इलाकों में उन्हें खुजली और बुखार पैदा करनेवाले पौधों और कीड़े-मकोड़ों का भी सामना करना पड़ता है. कई शिविरों के लिए एक अस्थायी अस्पताल होता है और वह भी कई किलोमीटर दूर होता है.
छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा आदि राज्यों में अर्द्धसैनिक बालों को माओवादियों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ उनका गाहे-ब-गाहे सामना भी करना पड़ता है, लेकिन बड़ी संख्या में जवानों को विभिन्न परियोजनाओं की सुरक्षा में भी लगाया गया है, जिनके ठेकेदार उनकी सुविधाओं की परवाह नहीं करते. धर-पकड़ या पेट्रोलिंग के समय उन्हें हथियारों के साथ राशन-पानी भी ढोना होता है. घंटों की ऐसी आवाजाही में आपात बचाव और राहत का भी पुख्ता इंतजाम नहीं होता. किसी जवान के अचानक बीमार पड़ने पर तुरंत हेलीकॉप्टर आने की बात तो छोड़ ही दें, मुठभेड़ में भी अतिरिक्त सहायता पहुंचने में घंटों लग जाते हैं. कई मामलों में आधिकारिक रूप से माना गया है कि अगर समय पर बचाव के उपाय किये जाते, तो कुछ घायलों को बचाया जा सकता है.
इसी के साथ संचार की कमजोर व्यवस्था, नियमित रूप से अवकाश न मिलना तथा परिवार से मिलने जाने में होनेवाली मुश्किलें भी जवानों को परेशान किये रहती हैं. जवानों की इन शिकायतों पर सुरक्षाबलों के आला अधिकारियों और सरकार की प्रतिक्रिया बहुत सुस्त और लापरवाही भरा रहा है.
सुकमा हमले के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के क्षेत्रीय मुख्यालय को कोलकाता से रायपुर ले जाया जा रहा है. उम्मीद है कि इससे समस्याओं के समाधान में मदद मिलेगी. हमें सिर्फ जवानों की हिम्मत और शहादत को ही सलाम नहीं करना चाहिए, उन्हें बेहतर सुविधाएं और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर भी जोर देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें