रेलवे स्टेशन पर फ्री वाइ-फाइ के इस्तेमाल में पटना सबसे आगे है़ ध्यान देनेवाली बात यह है कि पटना जंक्शन पर सर्वाधिक पोर्न साइट्स सर्च और डाउनलोड किये जा रहे हैं. इंटरनेट आज की जरूरत है लेकिन उसका किस तरह लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, यह पटना के उदाहरण से पता चलता है़.
यह तो देश के एक रेलवे स्टेशन की बात हुई, देश के विभिन्न स्थानों पर यह स्थिति कम-ज्यादा मात्रा में पाये जाने की संभावना है़ कोई ऐसे मामलों में भी आगे रह सकता है, यह अचरज की बात है़ अपने अंदर के इस अमानुष को मिटाने के लिए अगर खुद से प्रयास नहीं किये गये, तो इस मानसिक बीमारी से बाहर आना मुश्किल ही है़ देश को आगे बढ़ाने के लिए सरकार नयी सुविधाएं जनता को देती रहती है़ जनता को उसका सही फायदा उठाना नहीं आता, तो उसका गलत फायदा उठाकर अपनी बिगड़ी हुई सोच को और बिगाड़ना अच्छे संकेत नहीं देता़
अमित पडियार, ई-मेल से