हमारे देश में स्मार्ट सिटी बनाये जाने की चर्चाएं गर्म हैं. बताया जाता है कि इस पर अरबों रुपये खर्च होंगे़ सवाल उठता है कि इससे हम स्मार्ट तो बन जायेंगे, लेकिन पर्यावरण के प्रति हमारी क्या जिम्मेवारी है? जलवायु परिवर्तन के कारण आज सारा विश्व चिंतित है.
होना तो यह चाहिए कि स्मार्ट सिटी की जगह पर नेचर सिटी को प्राथमिकता दी जाती, ताकि पर्यावरण के साथ-साथ आपदा जैसी घटनाओं से बचना संभव हो पाता़ नेचर सिटी से जहां लोगों को स्वस्थ वातावरण मिलेगा, वहीं गंभीर बीमारियों से भी निजात मिलेगी.
पल्लव दास, गोड्डा
