मैं प्रभात खबर समाचार पत्र के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास जी से अनुरोध करना चाहता हूं कि झारखंड टेट परीक्षा का संशोधित परिणाम दोबारा जारी किया जाये. झारखंड टेट परीक्षा में प्राथमिक शिक्षकों के लिए कुल 12,662 परीक्षार्थियों का परिणाम रिजेक्ट कर दिया गया था, जो कि चिंता का विषय है.
इस परीक्षा में ऐसे अभ्यर्थियों को रिजेक्ट किया गया है, जो सिर्फ निर्धारित अवधि में अपने शिक्षण प्रशिक्षण प्रमाणपत्र जमा नहीं करा सके थे. मैं भी उन्हीं शिक्षकों में से एक हूं. महाशय मुझमें शिक्षक बनने की सारी योग्यताएं मौजूद हैं. अगर मैं टेट परीक्षा में असफल हुआ हूं, तो सिर्फ इसलिए कि मैंने शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया है. महाशय, इस राज्य में मेरे जैसे हजारों अभ्यर्थी दोबारा परिणाम जारी करने की बाट जोह रहे हैं.
दुलाल, मधुपुर