भारत की गंगा-जमुनी संस्कृति में हिंदू-मुसलिम समुदाय सैकड़ों वर्षों से आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ रहते आये हैं. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में दोनों समुदाय के मठाधीशों ने नफरत के बीज बोने का भरसक प्रयास किया है और उनके इस प्रयास को मीडिया ने हवा देने की भरसक कोशिश किया है. इन दिनों सोशल मीडिया पर लव जिहाद सबसे हॉट टॉपिक बना हुआ है.
मीडिया में इस बात का प्रचार किया जा रहा है कि आइएसआइ की मदद से लव जिहाद जैसा षड्यंत्र चलाया जा रहा है, जिसमें मुसलिम लड़के अपना हिंदू नाम बताते हैं और साजिश के तहत हिंदू लड़कियों को जाल में फंसा कर पहले उससे शादी करते हैं और फिर उसके बाद धर्म परिवर्तन के लिए जबरन मजबूर करते हैं. क्या बादशाह अकबर से लेकर शाहरुख, आमिर खान और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास और शाहनवाज हुसैन भी लव जिहादी हैं?
शाहनवाज हसन, ई-मेल से