चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अनौपचारिक वार्ता के लिए मामल्लपुरम के ऐतिहासिक नगर में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह समुद्र तट पर ‘प्लॉगिंग’ की, वह अभूतपूर्व है. उन्होंने सुबह की सैर के दौरान प्लास्टिक का कूड़ा, पानी की बोतलें और दूसरे प्रकार के कचरे को उठा कर एक खूबसूरत अंदाज में स्वच्छता का संदेश दिया.
गौरतलब है कि स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री जी का प्रिय अभियान रहा है, जिसकी शुरुआत 2014 में ही कर दी गयी थी. अफसोस की बात है कि कुछ लोगों को प्रधानमंत्री जी के इस समर्पण में भी नाटक दिख रहा है. चलिए, नाटक ही सही, तो फिर क्यों न हम सभी इस नाटक में शामिल हो जाएं और देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान बढ़-चढ़ कर करें. यदि नाटक से ही कुछ अच्छा होता है, तो यही सही. जो काम अच्छा है, वह अच्छा ही होता है, चाहे उसे किसी भी रूप में पेश किया जाए.
चंदन कुमार, देवघर