उत्तर भारत के कुछ राज्यों में इन दिनों बच्चाचोर की अफवाह तेजी से फैलती जा रही है. इसमें बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान के अलावा भी अन्य हिंदी प्रदेशों में बच्चा चोरी की अफवाह अधिक फैल रही है़ इसमें दर्जनों की संख्या में बेघर लोगों की पिटाई भीड़ ने कर दी है़
हालांकि, प्रशासन हर स्तर से लोगों का जागरूक करने का काम रहा है़ लोगों को पहले सच व झूठ का पता लगा लेना चाहिए़ इसमें निर्दोष लोगों की पिटाई हो रही है़ अफवाह से आम लोगों को ही नुकसान हो रहा है. कभी-कभी तो साजिश के तहत ही ऐसी हवा उड़ायी जाती है. ऐसे में इस तरह की अफवाह को रोका जाना चाहिए. नहीं तो इसका नुकसान आनेवाली पीढ़ी को भी होगा.
नितेश कुमार सिन्हा, जानपुल चौक (मोतिहारी)