जल का गिरता स्तर आज चिंता का विषय बना हुआ है. यह न सिर्फ हमारे देश के लिए अपितु सारे मानव जाति तथा जीवों के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है.
जल के लगातार दोहन तथा इसके दुरुपयोग से आज ऐसी नौबत आ गयी है कि भारत के कुछ हिस्सों में जल का स्रोत न के बराबर रह गया है. ऐसे में वहां के लोगों को रोजमर्रा के जीवन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 400 शहरों में चेन्नई पहला ऐसा राज्य है, जहां पानी का स्तर बहुत कम हो गया है. ऐसे में हमें अभी चेत जाना होगा, नहीं तो प्रकृति हमें दुबारा मौका नहीं देगी.
मनी भूषण, रोहतास