27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की मौत स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ा सवाल

बिहार में इंसेफ्लाइटिस अर्थात दिमागी बुखार का प्रकोप जारी है. मुजफ्फरपुर से शुरू होकर अब यह आसपास के जिलों में भी अपना पांव पसार चुका है. इस बीमारी से मरने वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आग उगलती गर्मी, डॉक्टरों का हड़ताल और अस्पताल में सुविधा की कमी बचाव के प्रयास में […]

बिहार में इंसेफ्लाइटिस अर्थात दिमागी बुखार का प्रकोप जारी है. मुजफ्फरपुर से शुरू होकर अब यह आसपास के जिलों में भी अपना पांव पसार चुका है.

इस बीमारी से मरने वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आग उगलती गर्मी, डॉक्टरों का हड़ताल और अस्पताल में सुविधा की कमी बचाव के प्रयास में बाधा उत्पन्न कर रहा है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री कह रहे हैं सब ठीक है.

जब सब ठीक है, तो बुखार से बच्चों की मौत का सिलसिला रुक क्यों नहीं रहा? विकसित बिहार में नागरिक सुविधाएं इतनी बदहाल हैं िक विकसित राज्य कहने में ग्लानि होती है. बीमारी की पहचान करने में असक्षम डॉक्टरों और दवा विहीन अस्पतालों में रोज-ब-रोज बढ़ रही नौनिहालों की असमय मौत की संख्या हमें व्यथित करता है.

आनंद पांडेय, रोसड़ा (समस्तीपुर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें