हमारी राजधानी भले ही तेजी से प्रगति कर रही हो, लेकिन यहां ऑटोचालकों की मनमानी बाहर से आनेवाले पर्यटकों के सामने शहर की छवि बिगाड़ रही है. शहर में ऑटो चालकों की मनमानी बढ़ती ही जा रही है.
एक तो वे यातायात नियमों का ठीक प्रकार से पालन नहीं करते और बुरे व्यवहार से यात्रियों को परेशान करते हैं. हो सकता है कि सभी ऑटो चालक ऐसा नहीं करते हों, लेकिन कुछ ऑटो चालकों की वजह से बाकी ऑटो चालक भी बदनाम हो रहे हैं. यात्रियों को आगे वाली सीट पर दायीं ओर बैठाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि इससे यात्री दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं पर कायदे-कानून को ताक पर रख कर ऑटो चलाये जा रहे हैं.
धर्मेश, ई-मेल से