Bhubaneswar News : अफ्रीकी देश सूडान में बंधक बनाये गये ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के युवक आदर्श कुमार बेहेरा को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. केंद्र सरकार के प्रयासों के बाद वे स्वदेश लौट आये हैं. बुधवार को भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया गया.
ओडिशा सरकार लगातार आदर्श के परिवार के संपर्क में रही और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की. जानकारी के अनुसार, आदर्श सूडान के नॉर्थ डारफुर राज्य के एल फशर शहर में लापता हो गये थे. भारत सरकार ने कुछ अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों की मदद से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला. आदर्श की सकुशल वापसी पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय का आभार जताया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस पूरे मामले में परिवार के साथ खड़ी रही और आवश्यक समन्वय सुनिश्चित किया गया.मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार ने विदेश मंत्रालय को लिखा था पत्र :
आदर्श के लापता होने की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री ने गंभीर चिंता जतायी थी और उनके निर्देश पर राज्य सरकार ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर रेस्क्यू के लिए अनुरोध किया था. इसके अलावा, नयी दिल्ली में तैनात ओडिशा के आवासीय आयुक्त ने भी विदेश मंत्रालय को पत्र भेजकर सूडान स्थित भारतीय दूतावास के साथ समन्वय बनाये रखने और आदर्श की खोज व सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का आग्रह किया था. गौरतलब है कि जगतसिंहपुर जिले के तिरतोल थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटकणा गांव निवासी आदर्श कुमार बेहेरा वर्ष 2022 से सूडान में कार्यरत थे. बाद में उनके परिवार को सूचना मिली कि वे लापता हैं और उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से अंततः उन्हें सुरक्षित स्वदेश वापस लाया जा सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

