डी-35
किसी भी तरह की परेशानी में 112 पर कॉल कर लें मददविधि व्यवस्था पर व्यवसायियों व पुलिस अफसरों की बैठक
चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आए ट्रेडों के व्यवसायीउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
पुलिस आपके लिए ही है. किसी परेशानी में हों तो मदद लेने में संकोच नहीं करें. संकट की स्थितियों में 112 पर कॉल कर पुलिस टीम की मदद लेनी चाहिए. यह विचार विधि व्यवस्था पर व्यवसायियों व पुलिस अफसरों की बैठक में उभरे. चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में विभिन्न ट्रेडों के व्यवसायी आये थे. शहर की विधि व्यवस्था, अतिक्रमण, जाम की समस्या सहित विभिन्न विषयों पर बैठक हुई. एसडीओ, सर्किल इंस्पेक्टर, आदर्श नगर थाना के थाना प्रभारी के साथ ही परिषद पदाधिकारी व व्यावसायिक संगठनों के प्रमुखों व सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में जिला प्रशासन के साथ सड़क से अतिक्रमण हटाने, मुख्य बाजारों में पार्किंग, सब्जी के खुदरा दुकानदारों को जगह उपलब्ध कराने, दुपहिया वाहन से गली-गली तक पैदल चलने, व्यवसायियों व उद्यमियों को बैंक में कैश जमा करने में प्रशासन से सहयोग देने हेतु चौक-चौराहों से ठेला-वालों व तीनपहिया वाहनों को हटाने की मांग की गयी. सिग्नल वाले चौराहों के 100 मीटर के दायरे को खाली रखने की भी मांग की गयी. शहर में बढ़ते अपराधिक गतिविधियों, चेन स्नैचिंग की घटनाओं की रोकथाम हेतु व्यवस्था करने के संदर्भ में चर्चा हुई. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कहा कि समस्याओं के निदान के लिए कार्य किये जा रहे हैं. किसी भी परिस्थिति में 112 पर कॉल कर पुलिस से सहयोग ले सकते हैं.इनकी रही मौजूदगी
नगर एएसपी (वन) सुरेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर मनीष कुमार, नगर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, परिषद महामंत्री प्रमोद जाजोदिया, अरुण, सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष सुजीत चौधरी, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष प्रकाश कर्ण, वार्ड पार्षद केपी पप्पू, उत्तर बिहार विधि व्यवस्था संघ अध्यक्ष संजीव चौधरी, मुजफ्फरपुर इलेक्ट्रॉनिक डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रमोहन खन्ना, बंका बाजार व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संजय झा, बाजार समिति व्यवसायी संघ के विजय चौधरी, खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष दिलीप, कल्याणी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष जितेश गुप्ता, सज्जन शर्मा, राजीव केजरीवाल, रवि मोटानी, मुकेश अग्रवाल, मुकेश, महेंद्र रंगटा, मणिमोहन, रंजीत साहू, भरत झुनझुनवाला, नरेश तुलस्यान, निशांत केजरीवाल, श्रवण मोदी, अभिषेक, अरुण चमरिया मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

