प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड की कोल्हुआ पंचायत के वीरपुर गांव में सोमवार को भगवान बुद्ध की प्रतिपालक माता एवं बौद्ध धर्म की प्रथम भिक्षुणी महाप्रजापति गौतमी के महापरिनिर्वाण स्थल पर प्रार्थना सभा की गयी. इसमें भारत, कंबोडिया, श्रीलंका, थाईलैंड, वियतनाम, नेपाल, बंगलादेश सहित 26 देशों से आये बौद्ध भिक्षु शामिल हुए. बौद्ध भिक्षुओं द्वारा सोमवार की सुबह कोल्हुआ और बखरा गांव में धर्म जागरण प्रभातफेरी निकाली गयी. उसके बाद वीरपुर गांव स्थित महाप्रजापति गौतमी टीला पहुंचे, जहां वट-वृक्ष के नीचे भगवान बुद्ध की मूर्ति रख कर ध्यान, तप एवं प्रार्थना की. इसके बाद गौतमी के त्याग व बौद्ध धर्म के लिए किये गये कार्यों की चर्चा की गयी. प्रार्थना सभा के अंत में भिक्षु व भिक्षुणियों को बुद्ध की मूर्ति आदि देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मुजफ्फरपुर सुष्मिता कुमारी झा, प्रो डॉ रामनरेश यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

