19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंदी हरकत का जब किन्नर ने किया विरोध, तो अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

सीवान : बिहारमें सीवान के लकड़ीनबीगंजमें ओपी क्षेत्र के लखनौरा सब्जी बजार के पूरब स्थित बांसवारी में अपराधियों ने एक किन्नर को गोली मार दी. इस घटना में किन्नर लहुलूहान होकर गिर पड़ा. इधर, गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गये. गोली चलने की आवाज सुन हिम्मत जुटा लोग उस तरफ गये थे देखा […]

सीवान : बिहारमें सीवान के लकड़ीनबीगंजमें ओपी क्षेत्र के लखनौरा सब्जी बजार के पूरब स्थित बांसवारी में अपराधियों ने एक किन्नर को गोली मार दी. इस घटना में किन्नर लहुलूहान होकर गिर पड़ा. इधर, गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गये. गोली चलने की आवाज सुन हिम्मत जुटा लोग उस तरफ गये थे देखा कि एक किन्नर जमीन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ है. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने उसे पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से उसे सदर अस्पताल व वहां से पटना के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस किन्नर के बयान का इंतजार कर रही है. वहीं अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी हुयी है.

ये भी पढ़ें… अगवा कर नाबालिग से गैंगरेप, फिर हत्या कर शव को अर्धनग्न अवस्था में नहर किनारे फेंका

मालूम हो कि मंगलवार की रात्रि नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के लखनौरा सब्जी बाजार के पूरब बासवारी में अपराधियों ने एक किन्नर को गोली मार कर फरार हो गये. गोली पेट एवं पीछे कमर के नीचे लगी है. उसी स्थिति में किन्नर बासवारी से भाग कर अर्धनिर्मित मकान के पास आकर गिर गया. यह देख घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. मौके पर पहुंचे ओपी प्रभारी रविंद्र पाल ने घायल अवस्था में बसंतपुर पीएचसी पहुंचाया. जहां पूछताछ में किन्नर ने अपना नाम काजल बताया. उसने बताया कि वह भगवानपुर थाना के हसनपुरा निवासी परमा पांडेय का पुत्र है. इसके बाद वह बेहोश हो गया. प्रारंभिक उपचार के बाद सीवान रेफर कर दिया गया. वहां हालत नाजुक देख उसे पटना रेफर कर दिया गया. जहां वह जिंदगी व मौत से जूझ रहा है.

स्थानीय लोगों द्वारा शंका जतायी जा रही है कि गलत हरकत करने से रोकने पर अपराधियों ने किन्नर को गोली मारी है. क्योंकि गलत नियत को ले अपराधी उसे उस तरफ ले गये थे. थाना प्रभारी ने बताया कि किन्नर का बयान नहीं हो सका है. बयान का इंतजार है. उसके बाद ही पुलिस कोई कार्रवाई करेगी. फिलहाल, पुलिस अपने स्तर से घटना की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें… प्यार के बाद शादी, फिर बेटा ले मायके आ गयी पत्नी और एक दिन…

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel