सीतामढ़ी/बैरगनिया : बैरगनिया थाना क्षेत्र के नंदवारा वार्ड चार में रविवार की रात बरात में अचानक हुई फायरिंग में जहां गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया.
वहीं बरात में अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने गोली लगने से जख्मी नंदवारा वार्ड 4 निवासी संजय साह 22 वर्ष को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बैरगनिया पुलिस ने मामले की जांच की. वहीं जख्मी संजय साह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर फायरिंग करने वाले की तलाश शुरू कर दी है.
इधर, जख्मी संजय साह का शहर के डॉ वरूण कुमार के निजी क्लिनिक में इलाज जारी है. गोली उसके जांघ में लगी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है. संदेह है कि घायल युवक व दूसरे युवक के बीच फायरिंग को लेकर आपस में खींचतान हुई होगी. जिसमें अचानक गोली चल गयी होगी. बताया गया हैं की नंदवारा वार्ड 4 निवासी दशई साह के बेटी की शादी मेजरगंज थाना के नन्हकार गांव निवासी विश्वनाथ साह के पुत्र शिवनाथ साह से तय हुई थी.
रविवार की रात तय समय पर मेजरगंज से बरात नंदवारा गांव पहुंची. दरवाजा लगाने के दौरान रविवार की रात तकरीबन 11 बजे बराती आतिशबाजी कर रहें थे. इसी बीच किसी ने फायरिंग कर दी, जिससे गोली संजय के जांघ में लग गयी.
