20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुसलिम संगठनों ने की तसलीमा की पुस्तक बिक्री रोकने की मांग

कोलकाता: विवादित बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन फिर से विवादों के घेरे में है. विभिन्न मुसलिम सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने कोलकाता पुस्तक मेले में तसलीमा नसरीन की किताबों की बिक्री और प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है. इस संबंध में इंडियन यूनियन मुसलिम लीग (आइयूएमएल) के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह जहांगीर, मिल्ली इत्तेहाद परिषद […]

कोलकाता: विवादित बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन फिर से विवादों के घेरे में है. विभिन्न मुसलिम सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने कोलकाता पुस्तक मेले में तसलीमा नसरीन की किताबों की बिक्री और प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है.

इस संबंध में इंडियन यूनियन मुसलिम लीग (आइयूएमएल) के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह जहांगीर, मिल्ली इत्तेहाद परिषद के प्रदेश संयुक्त संयोजक अब्दुल अजीज और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह भादुरिया ने पुस्तक मेला की आयोजक संस्था पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड को पत्र लिख कर कोलकाता पुस्तक मेले में तसलीमा नसरीन की किताबों की बिक्री और उनके प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है. अपने पत्र में आइयूएमएल के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह जहांगीर ने कोलकाता पुस्तक मेले में तसलीमा नसरीन की किताबों के प्रदर्शन पर आपत्ति जताते हुए लिखा है कि आप लोग एक बुराई की देवी एवं ईश-निंदा करने वाली महिला का समर्थन कर रहे हैं, जिसकी अनैतिकता उसके जीवन में झलकती है. उसकी इन हरकतों से सांप्रदायिक तनाव बढ़ेगा और अशांति फैलने की आशंका है.

श्री जहांगीर ने आगे लिखा है कि उसे इसलाम विरोधी एवं यहूदी संगठनों का साथ हासिल है, जिनका मकसद धर्मनिरपेक्ष भारत की संप्रभुता को नुकसान पहुंचाना एवं इसलाम व पैगंबर हजरत मोहम्मद को बदनाम करना है. उन्होंने चेतावनी देते हुए लिखा है कि अगर हमारे आवेदन को स्वीकार नहीं किया गया तो हम लोग पुस्तक मेला परिसर में जोरदार आंदोलन चलायेंगे. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा है कि तसलीमा नसरीन ने अपनी लेखनी से अल्पसंख्यकों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचायी है. ऐसे में अगर तसलीमा नसरीन की कोई किताब बेचे व प्रदर्शित किये जाने से अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो इससे कोलकाता की तसवीर को धक्का लगेगा. इसलिए मेरा यह आवेदन है कि पुस्तक मेले में तसलीमा नसरीन की कोई भी किताब बेची व प्रदर्शित न की जाये. मिल्ली इत्तेहाद परिषद ने भी अपने पत्र में यही बातें कही हैं.

तसलीमा ने जतायी नाराजगी
वहीं तसलीमा नसरीन ने अपने फेसबुक अकाउंट में लिखा है कि बंगाल के राजनीतिक दलों ने कोलकाता पुस्तक मेले में मेरी पुस्तकों के प्रदर्शित नहीं किये जाने का प्रयास किया. इस बारे में आयोजकों ने एक भी शब्द नहीं बोला है. उन्होंने केवल उन पत्रों को मेरे प्रकाशकों को भेज दिया है और उन्हें इन किताबों को प्रदर्शित नहीं किये जाने के बारे में मौखिक रूप से मना भी किया है. कोलकाता के लोग अपने शहर को देश का सबसे प्रगतिशील शहर होने पर गर्व महसूस करते हैं, पर मुङो इस शहर के बारे में अब अधिक भ्रम नहीं है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel