अहमदाबाद : गुजरात में गीर के जंगल में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला जिसने सबको चौका कर रख दिया है. यहां करीब 20 फीट लंबे और अजगर को इतनी भूख लगी कि उसने पूरी नीलगाय को गले के नीचे उतार लिया. खाने को तो अजगर ने नीलगाय को खा लिया लेकिन उसके बाद उसकी हालत इतनीखराब हो गई कि वह चल नहीं पा रहा था.
दरअसल, नीलगाय का आकार इतान बड़ा था कि नीलगाय को निगलते ही अजगर का पेट फूल गया. ऐसा प्रतित हो रहा था कि मानों किसी ने इस अजगर के पेट में ठूंसकर कुछ भर दिया हो. अजगर की हालत ऐसी हो गई कि वो चल पाने में असमर्थ हो गया.
आनन-फानन में इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई जिसके बाद गीर सैंक्चुरी के अफसर इस अजगर को अपने साथ ले गए और एक पिंजरे में रख दिया. वन विभाग के अफसरों ने इस संबंध में बताया कि जब यह शिकार अजगर के पेट में पच जाएगा तो वह खुद-ब-खुद नार्मल हो जाएगा.
फिलहाल अजगर गिरनार वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी में देख-रेख में है.
https://www.youtube.com/watch?v=4QaWcYTLDPc

