रांची : झारखंड हाइकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस 10 अगस्त को शाम 6.50 बजे इंडिगो के विमान से सपरिवार रांची पहुंचेंगे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हाइकोर्ट के न्यायाधीश उनकी अगवानी करेंगे. 11 अगस्त को दिन के 11.30 बजे राजभवन के बिरसा मंडप में शपथ ग्रहण समारोह होगा.
इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है़ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू जस्टिस अनिरुद्ध बोस को झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलायेंगी. उधर, नये चीफ जस्टिस के आगमन के पूर्व कांके रोड स्थित आवास की साफ-सफाई व रंगाई-पुताई का कार्य पूरा हो गया. डोरंडा स्थित हाइकोर्ट परिसर में भी साफ-सफाई अभियान चलाया गया है.
