रांची: केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री अनन्त गीते ने आज यहां कहा कि रांची स्थित हेवी इंजीनियरिंग कार्पोरेशन :एचईसी: के दिन बहुत जल्द बहुरेंगे क्योंकि केंद्र सरकार इसे पटरी पर लाने के लिए एक हजार करोड रुपये का रिण देगी.
एचईसी के कामकाज की समीक्षा करने के लिए यहां आये गीते ने संवाददाताओं को बताया कि एचईसी को इस वर्ष अब तक चौदह सौ करोड रुपये के वर्क आर्डर प्राप्त हो चुके हैं और कंपनी धीरे धीरे पटरी पर लौट रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी को तेजी से आगे बढाने के लिए केंद्र सरकार उसे एक हजार करोड रुपये का रिण देगी.
उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक एचईसी का बैंकिंग पार्टनर बनने को तैयार है जिसके चलते उसकी कार्यशील पूंजी में कोई कमी नहीं आयेगी और आने वाले दिनों में बहुत जल्द देश के इस नामी सार्वजनिक उपक्रम के दिन बहुरेंगे.
उन्होंने कहा कि कंपनी के कामकाज पर नजर रखने के लिए वह स्वयं हर छह मास में रांची का दौरा करेंगे.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एचईसी को पुनर्जीवित करने के लिए प्रयास करने हेतु धन्यवाद दिया और कहा कि एचईसी झारखंड राज्य का गौरव है और इसके पटरी पर आने से हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
