31.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

गंगाघाट और जोन्हा के बीच रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़, कई ट्रेनें विलंब से चलीं

रांची : आंधी-तूफान की वजह से गंगाघाट और जोन्हा के बीच गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर जाने से कई घंटे आवागमन बाधित रहा. पेड़ गिरने से डाउन लाइन का ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचइ) केबल क्षतिग्रस्त हो गया. इस कारण कई ट्रेनों का आवागमन घंटों बाधित रहा. डाउन लाइन पर परिचालन बाधित रहने के कारण […]

रांची : आंधी-तूफान की वजह से गंगाघाट और जोन्हा के बीच गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर जाने से कई घंटे आवागमन बाधित रहा. पेड़ गिरने से डाउन लाइन का ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचइ) केबल क्षतिग्रस्त हो गया. इस कारण कई ट्रेनों का आवागमन घंटों बाधित रहा. डाउन लाइन पर परिचालन बाधित रहने के कारण अप लाइन से एक-एक कर ट्रेन को रवाना किया गया.

रांची-भागलपुर एक्सप्रेस (18603) गंगाघट में 40 मिनट तक खड़ी रही. रांची-जयनगर एक्सप्रेस (18605) भी 55 मिनट विलंब से रवाना हुई. ट्रेन का रांची स्टेशन से प्रस्थान करने का समय शाम 4:00 बजे है, जबकि यह शाम 5:40 बजे रवाना हुई. रांची-राजधानी (12453) गंगाघाट में 22 मिनट तक खड़ी रही. ट्रेन 6:25 बजे रवाना हुई.

संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (18309) हटिया स्टेशन में 20 मिनट तक खड़ी रही. ट्रेन शाम 6:50 बजे रवाना हुई. मौर्या एक्सप्रेस (15027) हटिया स्टेशन में 20 मिनट तक खड़ी रही. ट्रेन हटिया से खुलने के बाद टाटीसिलवे में 20 मिनट तक खड़ी रही. टाटीसिलवे से ट्रेन शाम 7.25 बजे रवाना हुई.

रांची-गड़बेता-खड़गपुर पैसेंजर (68068) टाटीसिलवे में 4:40 घंटा खड़ी रही. इस ट्रेन के कई यात्री रांची-जयनगर ट्रेन से सवार होकर अपने गंतव्य की ओर गये. रांची-बोकारो पैसेंजर (58034) नामकुम में चार घंटे तक खड़ी रही. इस ट्रेन के भी कई यात्री रांची-जयनगर ट्रेन में सवार होगा आगे की यात्रा की. रांची-भागलपुर एक्सप्रेस (13403) नामकुम में 10 मिनट तक खड़ी रही. हटिया-टाटा पैसेंजर (58142) रांची स्टेशन में 56 मिनट तक खड़ी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें