PM Modi Ethiopia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय तीन अरब देशों की यात्रा पर हैं, जहां पहले चरण में उन्होंने जॉर्डन की यात्रा की. अपने दो दिवसीय दौरे को खत्म करके मंगलवार शाम को वो इथियोपिया पहुंचे जहां उनके भव्य स्वागत किया. इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा पहुंचने के बाद पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ, जहां पीएम अबी अहमद अली खुद कार चलाकर उन्हें होटल तक ले गए.
इसके बाद रात को हुए डिनर आयोजन में एक खास संगीत की प्रस्तुती दी गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीएम मोदी खुशी से झूमते हुए नजर आ रहे हैं.
इथियोपिया में वंदे मातरम की गूंज (Vande Mataram Played In Ethiopia )
पीएम मोदी ने बुधवार को एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें इथियोपिया के तीन गायक भारतीय राष्ट्रीय गीत गाते नजर आ रहे हैं. इस पर पीएम ने लिखा, प्रधानमंत्री अबी अहमद अली द्वारा आयोजित डीनर पार्टी में इथियोपियाई गायकों ने वंदे मातरम की शानदार प्रस्तुति दी. यह पल बहुत ही भावनात्मक है क्योंकि ये ऐसे समय में हुआ जब भारत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मना रहा है.
झूम उठे पीएम मोदी
वंदे मातरम की प्रस्तुती देख पीएम मोदी खुशी से झूम उठे और दोनों हाथ उठाकर तालियां बजाने लगे. प्रधानमंत्री और भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों को इस दौरान उत्साहपूर्वक तालियां बजाते हुए देखा गया. इसके बाद विदेश मंत्रायल ने भी ट्टीट कर लिखा की पीएम के स्वागत में वंदे मातरम की प्रस्तुती मन को छु लेने वाली है.
पीएम के सर सजा ताज (PM Modi Ethiopia Visit)
प्रधानमंत्री को इथियोपिया का सर्वोच्च पुरस्कार ‘द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ से भी सम्मानित किया गया, इस तरह का सम्मान प्राप्त करने वाले ये पहले विदेशी नेता बने हैं.
संसद में पीएम ने दिया भाषण (PM Modi In Ethiopian Parliament)
बुधवार सुबह इथियोपियाई संसद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और इथियोपिया क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और कनेक्टिविटी के मामले में प्राकृतिक साझेदार हैं. पीएम ने कहा कि विकासशील देशों के रूप में भारत और इथियोपिया एक दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं और एक दूसरे को बहुत कुछ दे भी सकते हैं. पीएम ने आगे कहा कि भारत और इथियोपिया के संबंध लगभग 2000 साल पुराने हैं, भारतीय महासागर के रास्ते आने वाले व्यापारी मसाले और सोना तो लाते ही थे, साथ ही अपने साथ विचार, संसकृति और जीवनशैली को भी साझा किया.
दोनों देशों में चाय और कॉफी जैसा रिश्ता
भारत और इथियोपिया की संस्कृति का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, जैसे इथियोपिया की कॉफी सेरेमनी लोगों को जोड़ती है, वैसे ही भारत में चाय बात चीत और रिश्ते बनाने का बड़ा माध्यम है. उन्होंने कहा कि इथियोपिया की कॉफी और भारत की चाय की तरह ही दोनों देशों की दोस्ती भी लगातार मजबूत हो रही है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के सिर पर सजा एक और ताज, इथियोपिया ने दिया अपना सर्वोच्च सम्मान, दुनिया के पहले वैश्विक नेता बने
यह भी पढ़ें: इस मुस्लिम देश की राजकुमारी बनी देश की पहली महिला फाइटर पायलट, पैगंबर मोहम्मद से है सीधा रिश्ता
यह भी पढ़ें: Video: पैगंबर मोहम्मद के वंशजों वाले देश पहुंचे पीएम मोदी, जहां के युवराज खुद बने कार ड्राइवर घुमाई खास जगह

