15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाकों में उतारे गये सेना के 400 अतिरिक्त जवान, मिलेगी राहत

राहत कार्य. विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा पूर्णिया के चूनापुर एयरपोर्ट से खाने की सामग्री गिराने का काम शुरू पटना : राज्य में उत्पन्न बाढ़ की स्थिति का आपदा प्रबंधन विभाग पल-पल की मॉनीटरिंग कर रहा है. विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के साथ होमगार्ड के डीजी पीएन राय हर जिले […]

राहत कार्य. विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा
पूर्णिया के चूनापुर एयरपोर्ट से खाने की सामग्री गिराने का
काम शुरू
पटना : राज्य में उत्पन्न बाढ़ की स्थिति का आपदा प्रबंधन विभाग पल-पल की मॉनीटरिंग कर रहा है. विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के साथ होमगार्ड के डीजी पीएन राय हर जिले और केंद्र सरकार से निरंतर संपर्क बनाये हुए हैं.
आपदा के प्रधान सचिव ने बताया कि सोमवार को सेना के विभिन्न स्टेशनों से राज्य में 400 जवानों को उतारा गया है. सेना को लेकर एक प्लेन पटना में तो दो प्लेन दरभंगा में उतारा गया. इन जवानों को बेतिया, मोतिहारी, मधुबनी और सीतामढ़ी में तैनात किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात के बाद जितनी राहत की मांग की गयी थी वह सभी 24 घंटे के अंदर उपलब्ध हो गये हैं.
उन्होंने बताया कि अप्रत्याशित बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति से निबटने के लिए लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाला जा रहा है. साथ ही लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए पूर्णिया जिला के चूनापुर एयरपोर्ट से खाने का पैकेट गिराने का काम शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में एनडीआरएफ की 22 टुकड़ी में 930 जवानों को तैनात किया गया है. एनडीआरएफ के पास 103 नावें भी उपलब्ध हैं.
इसके अलावा एसडीआरएफ के 421 जवानों को आठ नावों के साथ तैनात किया गया है. बाढ़ में राहत के लिए विभाग में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. बाढ़ वाले इलाके से कोई भी व्यक्ति नियंत्रण कक्ष के नंबर 0612-22304, 0612-22305 पर फोन कर मदद की मांग कर सकता है.
स्वास्थ्य विभाग हाइअलर्ट पर, जिलों में भेजी गयी दवा
पटना : बाढ़ से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को विभाग के उच्च पदस्थ पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि बाढ़ के मद्देनजर बाढ़वाले इलाकों के सभी डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है.
साथ ही जो लोग पहले से छुट्टी पर गये हैं, उनका अवकाश रद्द करते हुए फिर से ड्यूटी पर बुलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति में दो चिकित्सकों की ड्यूटी टॉल फ्री नंबर डायल 104 और 0612-2281525 पर तैनात की गयी है. यह सेवा 24 घंटे शिफ्ट में बहाल की गयी है. इस नंबर पर फोन कर राज्य का कोई भी व्यक्ति चिकित्सा सहायता मांग सकता है या सूचना दे सकता है.
स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन, विशेष सचिव सह राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक लोकेश कुमार सिंह, उपसचिव अनिल कुमार, निदेशक प्रमुख डॉ आजाद हिंद प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की. निदेशक प्रमुख (आपदा) डॉ केपी सिन्हा को पूर्णिया में कैंप करने के लिए भेज दिया गया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों की निबंधित गर्भवती महिलाओं, जिनका प्रसव 15 दिनों के अंदर होने का अनुमान है, उनको आशा के माध्यम से अस्पतालों में पहुंचाने का निर्देश दिया गया है.
इस तरह की बायसी प्रखंड की एक महिला को रविवार को फोन आने पर अस्पताल पहुंचाया गया. बाढ़ प्रभावित जिलों में दरभंगा, मधेपुरा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सहरसा, सीतामढ़ी और कटिहार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इन इलाकों में बाढ़ के पानी से घिरे लोगो को पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाएं बहाल रखने का निर्देश दिया गया है.
चिकित्सक व कर्मियों को रविवार से ही अलर्ट पर रखा गया है. जहां भी राहत शिविर स्थापित की गयी है वहां पर चिकित्सकों का दल लगाया गया है. सांप काटने के साथ डायरिया, त्वचा रोग, हैलोजन की टिकिया, ओआरएस का पैकेट और पानी उतरने के बाद जल जमाव वाले इलाकों में डीडीटी की छिड़काव का प्रबंध किया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel