पटना : बिहार में एनडीए सरकार में शामिल जदयू ने शिवसेना के उस बयान पर आश्चर्य जताया है, जिसमें शिवसेना ने राहुल गांधी की तारीफों वाला बयान दिया है. जदयू नेता केसी त्यागी ने इस मसले पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की साथी शिवसेना लगातार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफों वाले बयान दे रही है. भाजपा और शिवसेना दोस्त हैं, वैसे में शिवसेना के यह बयान चौंकाने वाले हैं. एक टीवी चैनल को दिये बयान में के सी त्यागी ने कहा कि शिवसेना एक मात्र पार्टी है जो बीजेपी के विचारों से मेल खाती है. जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि असल में जो वक्तव्य शिवसेना का है वह नाराजगी और गुस्से का है. क्या शिवसेना ऐसा मानती है कि कांग्रेस पार्टी की धर्मनिरपेक्षता ठीक है? क्या शिवसेना कांग्रेस के बाबरी मस्जिद के रवैया को मानती हैं?
केसी त्यागी ने कहा कि कहीं ना कहीं शिवसेना की नाराजगी भाजपा के प्रति है इसलिए वह इस तरह की बयानबाजी कर रही है. मगर सबसे पुरानी दोस्त के मुंह से निकली हुई बातें भाजपा को भी तंग करेंगे यह मेरा मानना है. केसी त्यागी ने कहा कि गुजरात, कर्नाटक और हिमाचल के नतीजे देश की राजनीतिक दिशा को तय करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने कभी राहुल गांधी को पप्पू नहीं कहा, वह कांग्रेस पार्टी के एक ऐसे परिवार के सदस्य हैं, जिस परिवार ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया. उनका मजाक उड़ाना सही नहीं है.
केसी त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी अभी भी देश की मुख्य विपक्षी पार्टी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की इतनी बुरी और करारी हार 1977 में भी नहीं हुई. लेकिन अनुभव और स्पीच डिलिवरी के आधार पर मोदी जी अभी भी राहुल गांधी से आगे है. गौरतलब हो कि हाल में शिवसेना के एक नेता ने गुजरात में राहुल गांधी को सुनने के लिए उमड़ रही भीड़ पर बयान देते हुए कहा था कि राहुल गांधी अब पप्पू नहीं हैं. राहुल गांधी क्या बोलते हैं, क्या करते हैं, उससे देश की जनता को रुचि होने लगी है. शिवसेना के नेता ने कहा था कि राहुल गांधी इस देश को लीडर शीप दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
छठ पूजा हो गयी, अब दिल्ली जाकर ED के सामने पेश होंगी राबड़ी देवी

