पटना : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बड़ा बयान दिया है. राबड़ी देवी ने राम मंदिर निर्माण को भाजपा का चुनावी मुद्दा करार दिया. उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण सबकी सहमति से होना चाहिए. उन्होंने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर बीजेपी में हिम्मत है तो राम मंदिर बनाकर दिखाये. राबड़ी देवी आज बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधान परिषद में भाग लेने पहुंची थीं. सदन से बाहर निकलते वक्त जब राबड़ी देवी ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आने के बाद भाजपा ने एक बार फिर राम मंदिर का राग अलापा है.
इसके साथ ही बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में सुशासन नहीं है. महिला का उत्पीड़न, लूट , डकैती और घोटाले बढ़ गये हैं. जवान लड़के सड़कों पर घूम रहे हैं. सभी विभागों की भर्ती में गड़बड़ी हो रही है. योग्य उम्मीदवारों को बाहर कर सरकार एजेंडा के तहत अपने लोगों को भर्ती करा रही है.

