19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू के ठिकानों पर IT की छापेमारी पर बोले नीतीश, ”कहां-कहां हो रही है छापेमारी, क्या है मकसद”

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दिल्ली और उसके ईदगिर्द के इलाकों में आयकर विभाग की छापेमारी के बीच बिहारके मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीयअध्यक्ष नीतीश कुमार ने सवाल उठाते हुए कहा छापेमारी कहां हो रही है ये कोई नहीं दिखा रहा है. उन्होंने कहा, ‘मीडिया में चल रहा है 22 जगह छापेमारी […]

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दिल्ली और उसके ईदगिर्द के इलाकों में आयकर विभाग की छापेमारी के बीच बिहारके मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीयअध्यक्ष नीतीश कुमार ने सवाल उठाते हुए कहा छापेमारी कहां हो रही है ये कोई नहीं दिखा रहा है. उन्होंने कहा, ‘मीडिया में चल रहा है 22 जगह छापेमारी चल रही है. नीतीश कुमार ने कहा कि मकसद क्या है वो तो पता चलना चाहिए.’ एक दिन पहले उन्होंने इस सवाल पर कहा था कि यदि भाजपा को लगता है कि गड़बड़ी हुई है तो इसकी जांच करवाये, वह इस पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं देंगे.

वहीं, आयकर विभाग की छापेमारी के बीच लालू ने आज कहा कि वह झुकने और डरने वाले नहीं, आखिरी सांस तक फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ते रहेंगे. लालू ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और कहा ‘‘भाजपा को नये एलायंस मुबारक हो. लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है, जब तक आखिरी सांस है फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ता रहूंगा.’ उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, ‘भाजपा में हिम्मत नहीं कि लालू की आवाज को दबा सके. लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर में करोड़ों लालू खड़े हो जाएंगे. मैं गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं हूं.

नीतीश चाहते हैं सांप भी मर जाये और लाठी भी नहीं टूटे : सुशील मोदी

‘ लालू ने अपने ठिकानों पर आयकर की छापेमारी की खबरें मीडिया में आने पर निशाना साधते हुए कहा ‘पढ़े लिखे अनपढ़ ये तो बताओ कौन से 22 ठिकानों पर छापेमारी हुई. भाजपा समर्थित मीडिया और उसके सहयोगी घटकों :सरकारी तोतों: से लालू नहीं डरता. उन्होंने कहा ‘गठबंधन अटूट है. अभी तो समान विचारधारा के और दलों को जोड़ना है. मैं भाजपा के सरकारी तंत्र और सरकारी सहयोगियों से नहीं डरता. ‘लालू ने अपने ट्वीट में आगे कहा है ‘आरएसएस और भाजपा को लालू के नाम से कंपकपी छूटती है. इनको पता है कि लालू इनके झूट, लूट और जुमले के कारोबार को ध्वस्त कर रहा है तो दबाव बनाओ. ‘

IT छापेमारी पर RJD का खुलासा, कहा- आशियाना होम्स सुशील मोदी की संपत्ति

राजद प्रमुख ने कहा, ‘अहंकारी और फासीवादी भाजपा नेताओं से सावधान. लालू को धमकी देने से पहले आईने में अपना चेहरा देखें. बिहार में लाखों लालू हैं. ‘राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आगे ट्वीट कर कहा ‘पूंजीपतियों के सरगनाओं सुनो, गरीब का समर्थन और शुभ आशीर्वाद मेरे साथ है. लालू न हारा है, न थका है. अपराजेय योद्धा की तरह सदा लड़ा और जीता हूं.’

छापों के बीच भाजपा ने कहा, आज भ्रष्टों के लिये जवाबदेही का दिन

उधर, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लालू प्रसाद और राजद इस प्रकार की गीदड़ भभकियां से डरने वाले नहीं हैं, जो जुबान बंद करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमें पता है कि देश में क्या हो रहा है. लालू प्रसाद, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी की आवाज को बंद करने की चेष्टा कर रहे हो. आवाज खत्म नहीं होगी बल्कि आपने बहुत बड़ा पंगा ले लिया और अब आवाम इस लड़ाई को अपने हाथ में लेगी. उन्होंने लालू के ट्वीट का हवाला देते हुए कहा कि लालू जी की लड़ाई और जमीन दोनों पर चलेगी तथा दिल्ली से लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक होगी.

मनोझा ने कहा कि इस कार्रवाई को नीतीश जी के व्यक्तव्य से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. महागठबंधन (जदयू-राजद-कांग्रेस) अटूट है और यह केवल नेताओं का गठबंधन नहीं आवाम का गठबंधन है तथा अब लड़ाई का मजा आएगा. इससे पूर्व आयकर द्वारा छापेमारी की खबरे आने पर लालू के आवास पर उनके पुराने सहयोगियों यथा रघुवंश प्रसाद सिंह, प्रभुनाथ सिंह, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा, उनके विश्वस्त वकील चितरंजन सिन्हा और अन्य पटना के दस सर्कुलर रोड स्थित लालू की पत्नी राबड़ी के आवास पहुंचे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel