15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रद्युम्न हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे प्रद्युम्न के पिता, स्कूल के 2 बड़े अधिकारी गिरफ्तार, SIT ने खोली पोल

गुरुग्राम : रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में रविवार को स्कूल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले को लेकर छात्र के पिता सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे. कोर्ट जानें के पहले सोमवार को प्रद्युम्न के पिता ने कहा कि मेरे बेटे की हत्या का एक कारण […]

गुरुग्राम : रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में रविवार को स्कूल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले को लेकर छात्र के पिता सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे. कोर्ट जानें के पहले सोमवार को प्रद्युम्न के पिता ने कहा कि मेरे बेटे की हत्या का एक कारण स्कूल में बच्चों को लेकर सुरक्षा में कमी है. वहीं , मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है. बीती रात रायन इंटरनैशनल स्कूल के 2 बड़े अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार नॉर्थ जोन के हेड फ्रांसिस थॉमस और एचआर हेड को रविवार रात गिरफ्तार किया गया है.

गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर के मुताबिक सदर पुलिस थाने के एसएचओ अरुण सिंह को भी ससपेंड कर दिया गया है.

इस खबर के इतर, हत्या की जांच कर रही तीन सदस्यों की एसआइटी टीम ने अपनी जांच में कई गड़बड़ियां पायी है. एसआइटी टीम ने सीसीटीवी लगाने में गड़बड़ी पायी है. कैमरों को ठीक से इंस्टॉल नहीं किया गया था. यही नहीं कर्माचारियों के लिए अलग से टॉयलेट की व्यवस्था भी स्कूल में नहीं है. स्कूल में रखे गये कर्मचारियों का ठीक तरीके से पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं कराया गया है.

#Gurugram रेयान इंटरनेशनल स्कूल में क्लास 2 के विद्यार्थी की लाश मिली, पिता ने जतायी हत्या की आशंका

एसआइटी ने पाया कि बच्चों के लिए बनाये गये टॉयलेट भी सेफ नहीं हैं. स्कूल की बाउंड्री वॉल छोटी है और फायर सिस्टम भी खराब पाये गये. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि जांच एक सप्ताह में पूरी कर ली जायेगी. दोषी को सख्त सजा मिलेगी.

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय मासूम प्रद्युम्न की हत्या मामले में हरियाणा सरकार ने स्कूल के मालिक अल्बर्ट पिंटो के खिलाफ मुकदमा चलाने का निर्देश दिया है. राज्य के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने रविवार को कहा कि वह गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे की हत्या की सीबीआइ जांच का आदेश देने के खिलाफ नहीं है. हम स्कूल की तरफ से लापरवाही को स्वीकार करते हैं, लेकिन स्कूल को मान्यता रद्द नहीं की जा सकती, क्योंकि 1200 छात्रों का भविष्य पर दांव लग जायेगा. हमने गुरुग्राम पुलिस को निर्देश दिया है कि स्कूल के मालिक अल्बर्ट पिंटो पर किशोर न्याय कानून की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया जाये.

#Ryan School Murder : शिक्षा मंत्री ने कहा-हो सकती है सीबीआइ जांच, प्रबंधन की लापरवाही से हुई घटना, हिंसक प्रदर्शन

इससे पहले, इस हत्याकांड की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने स्कूल परिसर के बाहर हिंसक प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने स्कूल के नजदीक शराब की दुकान में आग लगा दी. इस दौरान कुछ फोटो पत्रकारों के कैमरों को भी नुकसान पहुंचा. इस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजी और 20 लोगों को हिरासत में ले लिया. प्रदर्शन के दौरान कई लोगों को चोटें आयी हैं.

नीतीश ने खट्टर से बात की : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरियाणा के गुरुग्राम में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के दूसरी क्लास के छात्र प्रद्युम्न की हत्या मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है. इसको लेकर नीतीश कुमार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से फोन पर बात की और दोषियों के खिलाफ कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने नयी दिल्ली के स्थानिक आयुक्त को भी निर्देश दिया कि वे तुरंत वहां से पदाधिकारियों की एक टीम गुरुग्राम भेजें और पीड़ित परिवार से मिल कर उन्हें सांत्वना दें.

सरकार सीबीआइ जांच के खिलाफ नहीं : शिक्षा मंत्री

इस मामले में आरोप पत्र जल्द दाखिल कर लिया जायेगा, क्योंकि पुलिस तेजी से जांच कर रही है. अगर बच्चे के माता-पिता सीबीआइ या किसी दूसरी एजेंसी से जांच की मांग करते हैं, तो सरकार उनकी मांग स्वीकार कर लेगी. हम सीबीआइ जांच के खिलाफ नहीं है.
राम बिलास शर्मा, शिक्षा मंत्री, हरियाणा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel