23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एयर होस्टेस मां को रिटायरमेंट फेयरवेल देने के लिए पायलट बेटी ने उड़ाया विमान, बधाइयों का तांता

नयी दिल्ली : एयर होस्टेस पूजा चिंचन्कर एयर इंडिया में अपनी 38 साल की गौरवशाली सेवा के बाद 31 जुलाई को रिटायर हो गयीं. लेकिन, विमान पर उनकी आखिरी ड्यूटी को एयर इंडिया और उनकी बेटी आश्रिता ने बेहद खास, यादगार व गरिमामय बना दिया. पूजा चिंचन्कर की बेटी आश्रिता एयर इंडिया में हीपायलटहैं औरपूजाचिंचन्कर […]

नयी दिल्ली : एयर होस्टेस पूजा चिंचन्कर एयर इंडिया में अपनी 38 साल की गौरवशाली सेवा के बाद 31 जुलाई को रिटायर हो गयीं. लेकिन, विमान पर उनकी आखिरी ड्यूटी को एयर इंडिया और उनकी बेटी आश्रिता ने बेहद खास, यादगार व गरिमामय बना दिया. पूजा चिंचन्कर की बेटी आश्रिता एयर इंडिया में हीपायलटहैं औरपूजाचिंचन्कर चाहती थीं कि जब वे ड्यूटी पर आखिरी उड़ान पर हों, तो उनकी बेटी उनके उनके विमान को उड़ाये. एयर इंडिया ने यह प्रबंध किया.

href="https://twitter.com/airindiain?ref_src=twsrc%5Etfw">@airindiain 🙂 As she retires after her glorious 38 years of service, I will be carrying on with her legacy 😇 #grateful #proud pic.twitter.com/zcUTNCENzj

— Ashrrita (@caramelwings) July 31, 2018

मुंबई से बेंगलुरु की आखिरी उड़ान के दौरान पूजा चिंचन्कर अपनी नौकरी की आखिरी ड्यूटी पर थीं और उस विमान को उनकी बेटी उड़ा रही थीं. पूजा चिंचन्कर के लिए यात्रियों ने तालियां बजायी और उनका उत्साहवर्द्धन किया. इस मौके पर एयर इंडिया व बेटी आश्रिता द्वारा किया गया ट्वीट वायरल हो गया और लोगों ने दोनों मां-बेटी को खूब शुभकामनाएं दीं और यह सिलसिला जारी है.

https://twitter.com/caramelwings/status/1024193027517100032?ref_src=twsrc%5Etfw

एयर इंडिया ने आश्रिता के लिए ट्विटर पर लिखा – इस खास उड़ान के लिए आपको और आपकी मां दोनों को हमारी दिल से शुभकमानाएं. वह उड़ान जब आपकी मां हमारे यात्रियों की पूरे समर्पण के साथ सेवा का सौभाग्य आगे आपके हाथों में सौंपेंगी. विरासत बनी रहेगी.

अाश्रिता ने ट्वीट किया – मेरी मां का सपना था कि एयर होस्टेस के रूप में उनकी आखिरी उड़ान की पायलट मैं बनूं. 38 सालों की गाैरवशाली सेवा के बाद जब वे सेवानिवृत्त होंगी, मैं उनकी गौरवशाली विरासत को आगे बढाऊंगी.

मां-बेटी को शुभकामनाएं देने वाले में एनसीपी नेता व पूर्व उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल एवं कांग्रेस सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel