श्रीनगर : कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में आज दूसरे दिन भी हिमपात और लगातार बारिश होने की वजह से महत्वपूर्ण श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है.
हिमपात और बारिश की वजह से अनंतनाग जिले में इस राजमार्ग की जवाहर सुरंग के आसपास फिसलन हो गयी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया ‘‘श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है क्योंकि हिमपात की वजह से सड़क पर फिसलन हो गयी है और ऐसे में वाहनों का चलना सुरक्षित नहीं है.’ उन्होंने बताया कि हर मौसम में कश्मीर को शेष देश से जोड़ने वाली एकमात्र 294 किमी लंबी सड़क को आज सुबह साढ़े आठ बजे बंद किया गया.
घाटी में ज्यादातर जगहों पर न्यूनतम तापमान हिमांक के आसपास रहा. उत्तरी कश्मीर के पर्यटक रिजॉर्ट गुलमर्ग और दक्षिण कश्मीर के पहलगाम सहित ज्यादातर इलाकों में हिमपात हुआ. श्रीनगर शहर में रात को थोडी देर हिमपात हुआ और फिर बारिश होने लगी जिसके कारण बर्फ एकत्र नहीं हो पायी.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर शहर में बीते 24 घंटे में बारिश और बर्फ को मिला कर सुबह साढे आठ बजे तक लगभग 19.8 मिमी बारिश हुई.घाटी के दक्षिण में स्थित गेटवे शहर काजीगुंद में इस अवधि में सर्वाधिक 48.2 मिमी बारिश और बर्फबारी हुई. मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार, घाटी के ऊंचाई वाले हिस्सों में और नियंत्रण रेखा के पास वाले इलाकों में भारी हिमपात दर्ज किया गया.
गुलमर्ग स्की रिजॉर्ट में 43.4 मिमी बारिश के बराबर हिमपात दर्ज किया गया। यहां जाडों में सर्वाधिक पर्यटक आते हैं. यह कश्मीर संभाग का सबसे ठंडा स्थान भी है जहां कल रात तापमान चार डिग्री घट कर शून्य से नीचे सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
लद्दाख के सबसे ठंडे इलाकों करगिल और लेह में न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से नीचे 1.4 डिग्री और शून्य से नीचे 1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.शेष घाटी में न्यूनतम तापमान हिमांक और 0.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

