20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मार्निंग वॉक के दौरान हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष की गोली मार कर हत्या, हमलावर हुआ विपक्ष

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज घटना की जानकारी सामने आई है. यहां मार्निंग वॉक पर निकले विश्व हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत श्रीवास्तव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात को लखनऊ के सबसे पॉश इलाके हजरतगंज में सीडीआरआई के पास अंजाम दिया गया. गोरखपुर निवासी रणजीत […]

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज घटना की जानकारी सामने आई है. यहां मार्निंग वॉक पर निकले विश्व हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत श्रीवास्तव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात को लखनऊ के सबसे पॉश इलाके हजरतगंज में सीडीआरआई के पास अंजाम दिया गया.

गोरखपुर निवासी रणजीत श्रीवास्तव जब मार्निंग वॉक कर घर लौट रहे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी. सिर में गोली लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. सुबह सुबह घटी इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है.
बताया जा रहा है कि, इस हमले में रंजीत के भाई को भी गोली लगी है. रंजीत के भाई को हाथ में गोली लगी, जिसके कारण उनका भाई घायल हो गया है. घायल हालात में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहीं मौके से हत्या के आरोपी फरार हो गए हैं. पुलिस की 6 टीम और क्राइम ब्रांच हत्यारे को पकड़ने के लिए जुट गई है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

आज की घटना के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है. प्रदेश में लगातार हत्या और लूट जैसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. उत्तर प्रदेश को अब हत्या के लिए लोग जानने लगे है. मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं. वह सिर्फ भाषणमंत्री बनकर रह गये हैं.

वहीं समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता राजेंद्र चौधरी ने भी योगी सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार कहते आ रहे हैं कि सूबे में किसी का भी जीवन सुरक्षित नहीं है. यहां कभी भी किसी की भी हत्या हो सकती है लेकिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कहना है कि सब ठीक है. हमारे प्रदेश में अब कानून का राज नहीं है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel