Lucknow: One man shot dead by unknown bike-borne assailants near CDRI in Hazratganj. More details awaited.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 2, 2020
आज की घटना के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है. प्रदेश में लगातार हत्या और लूट जैसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. उत्तर प्रदेश को अब हत्या के लिए लोग जानने लगे है. मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं. वह सिर्फ भाषणमंत्री बनकर रह गये हैं.
वहीं समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता राजेंद्र चौधरी ने भी योगी सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार कहते आ रहे हैं कि सूबे में किसी का भी जीवन सुरक्षित नहीं है. यहां कभी भी किसी की भी हत्या हो सकती है लेकिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कहना है कि सब ठीक है. हमारे प्रदेश में अब कानून का राज नहीं है.