20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुतिन के जाते ही जेलेंस्की की भारत यात्रा की तैयारी! मोदी की कूटनीतिक मास्टरस्ट्रोक से दुनिया में हलचल, ट्रंप भी होंगे बेचैन

Zelensky May Visit India: भारत की कूटनीति का बड़ा दांव. पुतिन के दौरे के बाद अब जेलेंस्की की संभावित भारत यात्रा से नई दिल्ली रूस और यूक्रेन दोनों से जुड़ाव बनाए रखते हुए शांति की भूमिका मजबूत कर रही है. यह दौरा भारत की संतुलित विदेश नीति और वैश्विक प्रभाव को और बढ़ा सकता है.

Zelensky May Visit India: दुनिया भर में रूस-यूक्रेन युद्ध जारी है. एक तरफ बम, मिसाइलें, बढ़ता तनाव और दूसरी तरफ भारत, जो दोनों देशों से बात कर रहा है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हाल ही में भारत का दौरा करके लौटे ही थे कि अब खबर आ रही है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी भारत आने की तैयारी में हैं. अगर सब ठीक रहा तो जेलेंस्की जनवरी 2026 की शुरुआत में ही दिल्ली पहुंच सकते हैं. हालांकि यात्रा की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन पुतिन के दौरे के करीब एक महीने बाद यह यात्रा भारत की कूटनीति को और मजबूत करती दिखेगी. यह पूरी कहानी बताती है कि भारत कैसे दुनिया की दो दुश्मन शक्तियों से एक साथ बातचीत कर रहा है और अपना संतुलन बनाए हुए है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की की संभावित भारत यात्रा को लेकर तैयारियां चल रही हैं. भारतीय और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच कई हफ्तों से बातचीत चल रही है और बताया गया है कि भारत ने जेलेंस्की के दफ्तर से संपर्क पुतिन के आने से पहले ही किया था. अगर यह यात्रा होती है तो यह साफ संदेश होगा कि भारत दोनों देशों से जुड़ा रहकर ही शांति की राह ढूंढ रहा है.

Zelensky May Visit India in Hindi: भारत का संतुलित रुख

भारत का रुख शुरू से साफ है शांति चाहिए, हिंसा नहीं. पुतिन के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा कि भारत इस युद्ध में न्यूट्रल नहीं है बल्कि शांति के साथ है. विदेश मंत्री एस जयशंकर बार-बार यह कहते रहे हैं कि असली हल बातचीत और कूटनीति से ही निकलेगा. यह वही लाइन है जिसे भारत लगातार पकड़कर चल रहा है. जुलाई 2024 में पीएम मोदी मॉस्को गए थे. उसके एक महीने बाद अगस्त 2024 में वह यूक्रेन पहुंचे और जेलेंस्की से मिले. यह यात्रा इसलिए अहम थी क्योंकि 1992 में रिश्ते बनने के बाद पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने यूक्रेन का दौरा किया था. रूस–यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से कम से कम 8 बार फोन पर बातचीत और 4 बार आमने-सामने मुलाकात हो चुकी है. ताजा बातचीत अगस्त 2025 में चीन के तियानजिन में हुई थी, जब पीएम मोदी SCO समिट में शामिल होने पहुंचे थे.

Zelensky May Visit India in Hindi: यूक्रेन की ओर से क्या कहा गया?

अगस्त 2025 में यूक्रेन के राजदूत ओलेक्सांद्र पोलिशचुक ने कहा था कि PM मोदी ने जेलेंस्की को भारत आने का न्योता दिया है और दोनों देश तारीख तय करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि राष्ट्रपति जेलेंस्की भारत जरूर आएंगे. इसके अलावा, सितंबर 2024 में न्यूयॉर्क में भी दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी.

पुतिन की भारत यात्रा के बाद कई यूरोपीय देशों ने भारत से कहा कि वह रूस को युद्ध खत्म करने के लिए समझाए. उधर अमेरिका ने रूसी तेल पर 25% पेनाल्टी टैरिफ लगा दिया, जिसके बाद भारत को सितंबर से रूसी कच्चे तेल का आयात कम करना पड़ा. दिलचस्प बात यह रही कि पुतिन के साथ जारी संयुक्त बयान में यूक्रेन युद्ध का सीधे जिक्र नहीं था, इसे सिर्फ संकट कहा गया. यह भाषा 2022 और 2024 जैसी नहीं थी, जब मोदी ने कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है, हल युद्ध के मैदान से नहीं निकलेगा.

जेलेंस्की की यात्रा किन बातों पर निर्भर करेगी?

रिपोर्ट के अनुसार जेलेंस्की की भारत यात्रा कुछ फैक्टर पर टिकी है. डोनाल्ड ट्रंप की शांति योजना कितनी आगे बढ़ती है, युद्ध के मैदान की स्थिति और यूक्रेन की घरेलू राजनीति (जहां जेलेंस्की सरकार पर भ्रष्टाचार का गंभीर दबाव है). सबकुछ ठीक रहा तो जनवरी 2026 का भारत दौरा संभव है. अब तक यूक्रेन के राष्ट्रपतियों की भारत यात्राएं तीन बार हो चुकी हैं. 1992, 2002 और 2012 में. अगर जेलेंस्की आते हैं तो यह यात्रा रिश्तों को नई ऊंचाई पर ले जाएगी. मोदी की यूक्रेन यात्रा के बाद दोनों देशों ने रिश्तों को कम्प्रिहेंसिव पार्टनरशिप से बढ़ाकर स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप बनाने की इच्छा जताई थी.

ये भी पढ़ें:

पुतिन के भारत दौरे के बीच रूस का बड़ा कदम! चीन संग गुपचुप एंटी-मिसाइल ड्रिल, क्या बढ़ेंगी भारत की मुश्किलें?

चीन ने जापान के सैन्य विमान पर किया अजीब सा राडार हमला, बढ़ा तनाव; ऑस्ट्रेलिया भी हुआ चिंतित

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel