नयी दिल्ली : एक हैरानीभरे फैसले में आज भारतीय महिला हाकी टीम के कोच मारिन शोर्ड को पुरुष टीम का मुख्य कोच बनाया गया जो पद से हटाये गए रोलेंट ओल्टमेंस की जगह लेंगे. विश्व कप विजेता जूनियर टीम के कोच हरेंद्र सिंह को सीनियर महिला टीम का हाई परफार्मेंस विशेषज्ञ कोच बनाया गया है.
पहलवान सोनम ने विश्व कैडेट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
समझा जाता है कि मारिन शुरुआत में यह पद नहीं लेना चाहते थे. नीदरलैंड के इस 43 वर्षीय कोच को इस साल फरवरी में ही महिला टीम का कोच बनाया गया.वह पहले किसी राष्ट्रीय पुरुष टीम के साथ नहीं जुडे हैं. उन्होंने हाकी इंडिया और साइ के मनाने के बाद हामी भर दी. पुरुष हाकी टीम के मुख्य कोच का पद रोलेंट ओल्टमेंस की बर्खास्तगी के बाद से खाली है जिन्हें खराब प्रदर्शन के बाद पद से हटा दिया गया.

