26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

12GB RAM के साथ आया VIVO का यह स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारी खूबियां

VIVO ने नया स्मार्टफोन iQoo पेश किया है. यह कंपनी का पहला गेमिंग स्मार्टफोन है. चीनी कंपनी इस स्मार्टफोन के जरिये मोबाइल गेमर्स और फोटोग्राफर्स को लुभाना चाहती है. Vivo का यह हाई एंड स्मार्टफोन क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdrgon 855 प्रोसेसर और वेपर कूलिंग सिस्टम से लैस है. Vivo iQoo में ट्रिपल रियर कैमरा […]

VIVO ने नया स्मार्टफोन iQoo पेश किया है. यह कंपनी का पहला गेमिंग स्मार्टफोन है. चीनी कंपनी इस स्मार्टफोन के जरिये मोबाइल गेमर्स और फोटोग्राफर्स को लुभाना चाहती है. Vivo का यह हाई एंड स्मार्टफोन क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdrgon 855 प्रोसेसर और वेपर कूलिंग सिस्टम से लैस है.

Vivo iQoo में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, Sony IMX363 सेंसर के साथ. फोन की 4,000mAh की बैटरी वीवो सुपर फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 15 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाएगी.

इस स्मार्टफोन की कीमत 2,899 युआन (लगभग 31,700 रुपये) है. यह कीमत हैंडसेट के 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की है. वहीं, दूसरा वेरिएंट 8GB रैम के साथ 256GB की इंटर्नल स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 3,298 युआन (लगभग 34,900 रुपये) है. तीसरा वेरिएंट 12GB रैम और 256GB की इंटर्नल मेमोरी के साथ आता है. इसकी कीमत 4,298 युआन (लगभग 45,500 रुपये) है.

VIVO iQoo के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 6.41 इंच
  • रिजॉल्यूशन : 1080×2340 पिक्सल
  • प्रोसेसर: ऑक्टा कोर
  • ओएस : एंड्रॉयड Pie
  • रैम : 6 / 8 / 12 GB
  • स्टोरेज : 128 / 256 GB
  • फ्रंट कैमरा : 12MP
  • रियर कैमरा : 12+13+2 MP
  • बैटरी : 4000mAh

Vivo iQoo के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.41 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले, Android 9.0 Pie बेस्ड Funtouch OS 9 दिया गया है. डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. गेमिंग के लिए खास तौर पर बनाये गये इस स्मार्टफोन में कंपनी ने मल्टी टर्बो फीचर्स दिये हैं.

इसमें सेंटर टर्बो, कूलिंग टर्बो, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टर्बो जैसे फीचर्स दिये गये हैं. इसे गेमिंग के दौरान एनेबल कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इसमें वीवो वेपर कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो 12 डिग्री तक तापमान कम करता है. इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

Vivo iQoo स्मार्टफोन में 13+12+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल सिम ऑप्शन सहित 4G LTE, WiFI, USB Type C पोर्ट दिये गये हैं.

यह भी पढ़ें –

Realme 3 लॉन्च : मीडियाटेक हिलियो P70, 4230mAh बैटरी के साथ आया यह स्मार्टफोन, कीमत Rs 8999 रुपये

18,000mAh बैटरी वाला दुनिया का पहला फोन; 7 दिनों का बैक-अप, 90 घंटे की कॉलिंग, 48 घंटे Video

Samsung Galaxy M30 लॉन्च : U-Notch डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा के अलावा ये हैं खूबियां

Xiaomi ने लॉन्च किया 48MP कैमरा स्मार्टफोन Redmi Note 7 Pro, जानें

Redmi Note 7 लॉन्च : Rs 10,000 से कम कीमत में आया Xiaomi का यह धांसू स्मार्टफोन

Redmi Note 6 Pro, Redmi Note 5 Pro, Redmi Y2 यहां मिल रहे सस्ते में

Xiaomi Mi 9 स्मार्टफोन लॉन्च : 48MP कैमरा, वायरलेस चार्जिंग के साथ ये खूबियां हैं खास

Xiaomi के इन स्मार्टफोन को मिलेगा MIUI 11 अपडेट

48MP कैमरा वाला स्मार्टफोन Redmi Note 7 भारत में 28 फरवरी को होगा लॉन्च

Xiaomi ने कुछ इस तरह उड़ाया Samsung के सस्ते स्मार्टफोन का मजाक

MWC 2019: Nokia 9 PureView के साथ Nokia के 5 हैंडसेट्स से उठा पर्दा, जानें खूबियां…

Realme 3 स्मार्टफोन 4 मार्च को भारत में होगा लॉन्च, ऐसे होंगे फीचर्स…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें