10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SUV से MPV तक, 2025 में इन 5 इलेक्ट्रिक कारों ने मचाया धमाल

Year Ender 2025 EV Launch: 2025 में कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर से लेकर सात-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी तक, हर सेगमेंट में नये विकल्प आये और ग्राहकों को पहले से कहीं ज्यादा वेरायटी मिली. आइए जानते हैं

Year Ender 2025 EV Launch: साल 2025 ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए ऐतिहासिक रहा. इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज इस साल अपने चरम पर पहुंचा और कंपनियों ने एक से बढ़कर एक SUV और फैमिली EV पेश कीं. कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर से लेकर सात-सीटर इलेक्ट्रिक SUV तक, हर सेगमेंट में नये विकल्प आये और ग्राहकों को पहले से कहीं ज्यादा वेरायटी मिली. आइए जानते हैं इस साल की सबसे चर्चित पांच इलेक्ट्रिक कारों के बारे में.

Tata Harrier EV: दमदार रेंज और हाई-टेक फीचर्स

Tata Motors ने Harrier EV के जरिये मिड-साइज SUV सेगमेंट में इलेक्ट्रिक क्रांति ला दी. नये acti.ev Plus प्लैटफॉर्म पर बनी इस कार में 65 और 75 kWh बैटरी पैक दिये गए हैं. कंपनी का दावा है कि यह SUV 627 किलोमीटर तक की रेंज देती है. रियर-व्हील और ऑल-व्हील ड्राइव विकल्पों के साथ लेवल-2 ADAS और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल इसे टेक-प्रेमी ग्राहकों के लिए परफेक्ट बनाते हैं.

Hyundai Creta Electric:पॉपुलरSUV का नया अवतार

Hyundai ने अपनी बेस्टसेलिंग SUV Creta को इलेक्ट्रिक रूप में उतारकर बाजार में तहलका मचा दिया. दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आई इस गाड़ी की रेंज 420 से 510 किलोमीटर तक जाती है. पावर आउटपुट 133 bhp से 169 bhp तक और DC फास्ट चार्जिंग में सिर्फ 58 मिनट का समय इसे ग्राहकों के लिए बेहद आकर्षक बनाता है.

Mahindra XEV 9S: फैमिली SUV का इलेक्ट्रिक रूप

Mahindra ने सात-सीटर इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S पेश कर फैमिली कार सेगमेंट में बड़ा दांव खेला. इसमें 59, 70 और 79 kWh बैटरी पैक विकल्प दिये गए हैं. सबसे बड़े पैक में 282 bhp की ताकत और 380 Nm का टॉर्क मिलता है. इसकी रेंज 521 से 679 किलोमीटर तक जाती है. पैनोरमिक सनरूफ, ट्रिपल डिजिटल स्क्रीन और लेवल-2 ADAS इसे प्रीमियम फील देते हैं.

VinFast VF7: वियतनामी कंपनी का मिड-साइज धमाका

वियतनाम की EV कंपनी VinFast ने VF7लॉन्च कर भारतीय बाजार में भी चर्चा बटोरी. यह SUV सिंगल और डुअल मोटर वेरिएंट में आती है. 70.8 से 75.3 kWh बैटरी पैक के साथ इसकी WLTP रेंज 438 से 532 किलोमीटर तक जाती है. 201 PS से 354 PS तक की ताकत और लेवल-2 ADAS इसे टेक और कम्फर्ट का बेहतरीन पैकेज बनाते हैं.

Kia Carens Clavis EV : SUV लुक वाली इलेक्ट्रिक MPV

Kia ने Carens Clavis EV को ऐसे डिजाइन किया है कि यह MPV होते हुए भी SUV जैसी दिखती है. सात सीट लेआउट वाली इस गाड़ी में 42 और 51.4 kWh बैटरी पैक दिये गए हैं. इसकी रेंज 404 से 490 किलोमीटर तक जाती है. 167 bhp की पावर, वायरलेस चार्जिंग और पैनोरमिकसनरूफ जैसे फीचर्स इसे फैमिली-फ्रेंडली बनाते हैं.

ये भी पढ़ें: Tesla ने उतारा सस्ता Model 3, मस्क ने BYD को टक्कर देने के लिए चली बड़ी चाल

ये भी पढ़ें: टेस्ला का स्मार्ट मूव, दो सस्ते ईवी लॉन्च कर बाजार पर फिर छा गई एलन मस्क की कंपनी

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel