20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

8GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ आया OnePlus 6 स्मार्टफोन, कीमत…

चीन की कंपनी वन प्लस ने गुरुवार को मुंबई में हुए एक इवेंट में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 6 लांच कर दिया है. OnePlus के इस फोन का ग्लोबल लांच कंपनी के फाउंडर कर्ल पाई ने बुधवार रात लंदन में किया था. भारत में OnePlus 6 केलांच इवेंट में बॉलीवुड के सुपरस्टार, OnePlus के ब्रांड […]

चीन की कंपनी वन प्लस ने गुरुवार को मुंबई में हुए एक इवेंट में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 6 लांच कर दिया है. OnePlus के इस फोन का ग्लोबल लांच कंपनी के फाउंडर कर्ल पाई ने बुधवार रात लंदन में किया था.

भारत में OnePlus 6 केलांच इवेंट में बॉलीवुड के सुपरस्टार, OnePlus के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन और कंपनी के ग्लोबल हेड काइल कियांग मौजूद थे.

OnePlus 6 में आइफोन एक्स की तरह नॉच दिया गया है. 6.28 इंच डिस्प्ले वाले इस फोन को प्रीमियम डिजायन दिया गया है, जिसमें डिस्प्ले के चारों ओर नैरो बेजल दिये गये हैं. इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही यह फोन फेस रिकॉग्निशन तकनीक और क्विक चार्जिंग फीचर से भी लैस है.

वहीं, इस फोन में ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है. ड्यूल कैमरा सेटअप में 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के कैमरे हैं. इसमें Sony IMX519 सेंसर है. साथ ही, इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन जैसे फीचर हैं.

इसके अलावा, कंपनी का दावा है कि यह सबसे तेज स्मार्टफोन है और दूसरे हैंडसेट्स की तरह यह कुछ महीनों के इस्तेमाल के बाद स्लो नहीं होगा. इसके लिए कंपनी ने सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को ऑप्टिमाइज करने पर काम किया है. वनप्लस का यह नया हैंडसेट 19:9 के एेस्पेक्ट रेशियो, 6.28 इंच फुल ऑप्टिक डिस्प्ले और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है.

OnePlus का नया स्मार्टफोन OnePlus 6 तीन कलर ऑप्शंस- मिरर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक और सिल्क व्हाइट में मिलेगा. OnePlus 6 चुनिंदा मार्केट्स में 22 मई से मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा. वहीं, लिमिटेड एडिशन सिल्क व्हाइट 5 जून से उपलब्ध होगा.

OnePlus 6 के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 6.28 इंच
  • 19:9 का एेस्पेक्ट रेशियो
  • रिजॉल्यूशन : 1080×2280 पिक्सल
  • प्रोसेसर : 2.8GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845
  • ओएस : एंड्रॉयड 8.1 Oreo
  • रैम : 6/8GB
  • स्टोरेज : 64/128/256GB
  • फ्रंट कैमरा : 16MP
  • रियर कैमरा : 20MP+16MP
  • बैटरी : 3300mAh फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ

कीमत की बात करें, तो वनप्लस 6 के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये रखी गयी है. वहीं, 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये में लांच किया गया है. तो, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले एवेंजर्स एडिशन को 44,999 रुपये में पेश किया गया है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें