23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Honor ने भारत में लाॅन्च किया सस्ता स्मार्टफोन, फीचर्स दमदार…

चीन की कंपनी हुआवे के सब ब्रांड ऑनर ने नया स्मार्टफोन Honor 7S भारतीय बाजार में पेश किया है. ऑनर 7एस की अहम खासियतों की बात करें, तो इसमें 18:9 एचडी+ डिस्प्ले, 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, सॉफ्ट एलईडी लाइट और 3020 एमएएच की बैटरी शामिल है. और यह सब आपको उम्मीद से भी कम कीमत […]

चीन की कंपनी हुआवे के सब ब्रांड ऑनर ने नया स्मार्टफोन Honor 7S भारतीय बाजार में पेश किया है.

ऑनर 7एस की अहम खासियतों की बात करें, तो इसमें 18:9 एचडी+ डिस्प्ले, 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, सॉफ्ट एलईडी लाइट और 3020 एमएएच की बैटरी शामिल है. और यह सब आपको उम्मीद से भी कम कीमत पर मिलेगा. जी हां, नये लाॅन्च Honor 7S स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये रखी गयी है.

यहां यह जानना गौरतलब है कि कंपनी पहले से मार्केट में Honor 7A, Honor 7C और Honor 9N जैसे बजट स्मार्टफोन मौजूद हैं. औरयह हैंडसेट शाओमी रेडमी 5 की रेंज के बजट स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा.

Honor 7S में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. यह फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, एफ/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है. हॉनर 7एस के फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. यह फिक्स्ड फोकस सेंसर एफ/2.2 अपर्चर वाला है. यह फेस अनलॉक फीचर से भी लैस है.

Honor 7S के फीचर्स

  • डिस्प्ले – 5.45 इंच
  • रिजॉल्यूशन – 720×1440 पिक्सल
  • ऐस्पेक्ट रेशियो – 18:9
  • प्रोसेसर – क्वाड कोर
  • ओएस – एंड्रॉयड 8.1
  • रैम – 2 जीबी
  • स्टोरेज – 16 जीबी
  • फ्रंट कैमरा – 5 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा – 13 मेगापिक्सल
  • बैटरी क्षमता – 3020 एमएएच
  • डाइमेंशन – 146.5×70.9×8.3 मिलीमीटर
  • वजन – 142 ग्राम
  • कनेक्टिविटी फीचर्स – 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक

एक्सेलरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर से लैस हॉनर 7एस हैंडसेट डुअल-सिम सपोर्ट करेगा और इसे 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है.

यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी की अपनी वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा. फोन को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया जाएगा. Honor 7S की पहली सेल 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे होगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें