Tata Sierra Bookings: नई Tata Sierra ने भारतीय बाजार में दमदार वापसी करते हुए लॉन्च के साथ ही तहलका मचा दिया है. इस SUV की बुकिंग शुरू होते ही, इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. पहले ही दिन SUV को 70,000 से ज्यादा कन्फर्म बुकिंग्स मिली है. इसके अलावा, कंपनी ने बताया कि करीब 1.35 लाख ग्राहक ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी पसंद के वेरिएंट और कॉन्फिगरेशन को चुनते हुए बुकिंग प्रोसेस आगे बढ़ा दी है. बता दें हाल ही में लॉन्च हुए Tata Sierra की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू होकर 21.29 लाख रुपये तक जाती है, जो वेरिएंट और पावरट्रेन के हिसाब से तय की गई है. वहीं, SUV की डिलीवरी 15 जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है, वहीं टाटा मोटर्स बढ़ती मांग को देखते हुए प्रोडक्शन बढ़ाने की तैयारी भी कर रही है.
आइकॉनिक डिजाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और फीचर्स है कारण
कंपनी के मुताबिक, Tata Sierra को मिल रही इस शानदार प्रतिक्रिया के पीछे इसकी नॉस्टैल्जिया से जुड़ी आइकॉनिक डिजाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दिए गए मल्टीपल पावरट्रेन ऑप्शन्स हैं. पुराने दौर की यादें और नये जमाने की खूबियों का यह अनोखा मेल Sierra को हर तरह के ग्राहकों के लिए एक खास और आकर्षक SUV बनाता है.
Tata Sierra डिजाइन
डिजाइन के मामले में Tata Sierra अपने पुराने मॉडल से इंस्पायर्ड है, लेकिन इसमें कई एडवांस्ड एलिमेंट्स भी जोड़े गए हैं. SUV का लुक बॉक्सी और दमदार है, जिसमें अपराइट स्टांस देखने को मिलता है. फ्रंट प्रोफाइल में ग्लॉस-ब्लैक फिनिश, LED हेडलैंप्स और डे-टाइम रनिंग लाइट्स को ब्रांड लोगो और ‘Sierra’ बैजिंग से खूबसूरती से जोड़ा गया है. इसके अलावा फ्रंट बंपर में ड्यूल फॉग लैंप्स और स्किड प्लेट दी गई है, जो इसे और ज्यादा रग्ड और प्रीमियम लुक देती है.
इंटीरियर कि बात करें, तो Tata Sierra का केबिन पूरी तरह से लक्जरी और फ्यूचरिस्टिक एक्सपीरियंस देता है. इसमें डैशबोर्ड पर तीन बड़ी स्क्रीन दी गई हैं, जिसमें एक ड्राइवर डिस्प्ले और दो इंफोटेनमेंट स्क्रीन शामिल है. SUV में Tata Curvv जैसा फोर-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिस पर इल्यूमिनेटेड Tata लोगो और टच-सेंसिटिव कंट्रोल्स मौजूद हैं.
Tata Sierra में मिलेंगे ये फीचर्स
Tata Sierra में 12-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, सेगमेंट-फर्स्ट SonicShaft साउंडबार, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, भारत का सबसे बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग डॉक, रियर सनशेड्स, और वेंटिलेटेड व पावर्ड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा केबिन में हर जगह सॉफ्ट-टच मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है और एक फ्लोटिंग आर्मरेस्ट दिया गया है, जो इसे और ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम लुक देता है.
सेफ्टी में भी अव्वल Tata Sierra
सेफ्टी के मोर्चे पर भी Tata Sierra काफी मजबूत है. इसमें लेवल-2 ADAS सूट दिया गया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, ड्यूल ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग और 21 फंक्शन्स वाला इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) शामिल है. इसके अलावा SUV में 6 एयरबैग्स, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट ELR सीटबेल्ट्स जैसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.
Tata Sierra में मिल रहे हैं ये इंजन ऑप्शन
इंजन ऑप्शन्स कि बात करें, तो पेट्रोल वेरिएंट में Tata का नया 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो इंजन मिलता है, जो 160 hp की पावर और 255 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसे AISIN के 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा एक नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी है, जो 106 hp और 145 Nm टॉर्क देता है. बेहतर माइलेज के लिए इसमें Atkinson साइकिल का इस्तेमाल किया गया है और यह 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. वहीं, डीजल वेरिएंट में Sierra को 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 118 hp की पावर देता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल (260 Nm टॉर्क) और 6-स्पीड ऑटोमैटिक (280 Nm टॉर्क) ट्रांसमिशन के ऑप्शन मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: Tata ने रिवील की Sierra के टॉप वेरिएंट्स की कीमतें, मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

