31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने किया आगाह, अमेरिका के ट्रेड वार से प्रभावित हो सकती है दुनिया भर की अर्थव्यवस्था

नयी दिल्ली : वैश्विक रेटिंग एजेंसी एस एंड पी ने सोमवार को दुनिया भर के देशों को आगाह करते हुए कहा कि अमेरिका की आेर से छेड़े जाने वाले ट्रेड वार से वर्ल्ड इकोनाॅमी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. उसने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस्पात और एल्युमीनियम पर आयात […]

नयी दिल्ली : वैश्विक रेटिंग एजेंसी एस एंड पी ने सोमवार को दुनिया भर के देशों को आगाह करते हुए कहा कि अमेरिका की आेर से छेड़े जाने वाले ट्रेड वार से वर्ल्ड इकोनाॅमी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. उसने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस्पात और एल्युमीनियम पर आयात शुल्क लगाने के फैसले से यूरोपीय संघ और चीन की तरफ से जवाबी कारवाई हो सकती है और व्यापार युद्ध छिड़ सकता है. इसका असर वैश्विक आर्थिक वृद्धि पर पड़ेगा. रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि अमेरिका पर आयात शुल्क का सकल आर्थिक प्रभाव निकट भविष्य में मामूली होगी, जबकि उसकी कंपनियों पर इसका मिला जुला असर ही होगा.

इसे भी पढ़ेंः ट्रंप का ट्रेड वार

एस एंड पी ने कहा कि इसमें सबसे बड़ा खतरा अमेरिका के प्रमुख व्यापारिक भागीदारों जैसे की यूरोपीय संघ (ईयू) और चीन की तरफ से जवाबी कारवाई का है. इससे व्यापार युद्ध छिड़ने का खतरा है, जिसका असर अमेरिकी निर्याताकों, वैश्विक व्यापार और वैश्विक आर्थिक वृद्धि पर पड़ सकता है. अमेरिका के राष्ट्रपति ने पिछले सप्ताह ही इस्पात और एल्युमीनियम पर आयात शुल्क को बढ़ाकर क्रमश: 25 फीसदी और 10 फीसदी कर दिया.

व्यापार क्षेत्र के विशेषज्ञों का कहना है कि इस फैसले से अमेरिका को इन वस्तुओं का निर्यात प्रभावित होने की संभावना नहीं है. हालांकि, उन्होंने यह डर जरूर व्यक्त किया कि इस तरह के संरक्षणवादी कदमों से वैश्विक व्यापार प्रभावित हो सकता है. एस एंड पी की इस संबंध में तैयार एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक व्यापार एक ऐसे मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां जवाबी कारवाई का खतरा बढ़ गया है. रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि अमेरिका में लगाये गये आयात शुल्क का शुरुआती वृहद आर्थिक प्रभाव नाम मात्र का होगा. यह फिलहाल अमेरिका के प्रमुख व्यापारिक भागीदारों ईयू, चीन और दक्षिण कोरिया की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें