Vedanta Group Chairman Celebrating Christmas: क्रिसमस का त्योहार हर किसी के लिए खास होता है, लेकिन वेदांता ग्रुप के चेयरमैन और उनके परिवार के लिए यह सालाना एक बहुत ही प्यारा अनुभव है. इस बार उन्होंने अपने छोटी-सी नातिन माही के साथ कुछ अलग तरीके के साथ ये त्योहार मनाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर यह खुशी शेयर की और बताया कि कैसे उनका डाइनिंग टेबल इस साल भी छोटा-सा क्राफ्ट स्टेशन में बदल गया है.
माही ने पहली बार सब कुछ खुद कैसे किया?
उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि पहले वे कार्ड्स बनाते समय आउटलाइन बनाते थे और माही उसमें रंग भरती थी. लेकिन इस साल सब कुछ बदल गया है. माही ने अपने कार्ड्स खुद डिजाइन किए है. उसने आउटलाइन की जरूरत नहीं पड़ी और रंगों का चुनाव भी खुद किया है. उनके लिए यह पल बेहद खास था.
क्या बदल गया है रिश्तों में?
चेयरमैन ने लिखा कि माही अब छोटी बच्ची नहीं रही जो हर समय उनके पीछे-पीछे चलती थी. अब वह धीरे-धीरे अपनी इंडिपेंडेंस सीख रही है. उसे अब उनके मदद की जरूरत नहीं है, लेकिन फिर भी वह उनके साथ समय बिताना चाहती है. यही चीज उनके लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है.
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल की फेसबुक पोस्ट
माही ने क्रिसमस का मतलब कैसे बदल दिया?
उनके लिए क्रिसमस अब सिर्फ एक त्योहार नहीं रहा है. माही के आने के बाद यह उनका खास समय बन गया है. वे पूरे साल इसी दिन का इंतजार करते हैं. यह अनुभव बताता है कि बच्चों के साथ बिताया गया समय, छोटे-छोटे रीतिरिवाज और साझा की गई खुशियां जीवन को और भी खूबसूरत बना देती हैं.
ये भी पढ़ें: Vedanta Demerger: वेदांता के कारोबार का होगा विभाजन, एनसीएलटी से मिली मंजूरी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

