इसके बावजूद कोलियरी प्रबंधन के द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जाती है. इस संबंध में कोलियरी के महाप्रबंधक पवन कुमार सिंह ने कहा कि बैटरी के शॉर्ट सर्किट होने के कारण डोजर में आग लगी है. नुकसान की जांच करायी जा रही है.
जांच पूरी हो जाने के बाद ही नुकसान के बारे में कुछ कहा जा सकता है. इस मौके पर कोलियरी के अभिकर्ता बीबीपी सिंह, सुरक्षा पदाधिकारी यूएस तिवारी, प्रबंधक एमके राय, बी नायक समेत दर्जनों पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. मौके पर एनसीडब्ल्यूसी के सचिव मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि संबंधित इंजीनियर की लापरवाही के कारण डोजर में आग लगी है. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिये.

