नयी दिल्ली : उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा जिले में सैन्य शिविर पर आतंकी हमले के बाद रक्षा विशेषज्ञों ने पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा दिखाया और सरकार से पलटवार करने की मांग की. इधर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया ट्विटर पर एक ट्वीट किया है. सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा, जब हम सो रहे थे तब तीन जवान शहीद हो गये. इसके साथ ही 3 परिवारों के सपने भी टूट गये. अब ये रुकना चाहिए.
गौरतलब हो कि सेन कैंप पर हुए आतंकी हमले में एक कैप्टन समेत तीन सैन्यकर्मी शहीद हो गए और पांच सैनिक घायल हो गए. जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकी जवाबी कार्रवाई में मारे गए.

