भागलपुर : नाथनगर में सांप्रदायिक तनाव मामले के मुख्य आरोपित अर्जित शाश्वत चौबे शनिवार की देर रात पटना में पकड़े गये. उनसे पटना पुलिस पूछताछ कर रही है, वहीं दूसरी ओर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस की एक टीम दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कोलकाता में लगातार छापेमारी कर रही है.
दूसरी तरफ पुलिस की एक टीम भागलपुर और आसपास के इलाकों में सबका पता लगा रही है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि सभी आरोपित कोलकाता में छिपे हैं. भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि अनुसंधान के लिए पुलिस की विशेष टीम को लगाया गया है. उक्त निर्णय भागलपुर के डीआइजी विकास वैभव के साथ हुई मामले की समीक्षा के बाद लिया गया था.

