चंडीगढ़ : हरमनप्रीत कौर की बहन हेमजीत ने परिवार में इस बल्लेबाज की शानदार पारी पर कहा : वह वीरेंद्र सहवाग की तरह बल्लेबाजी करती है और विराट कोहली की तरह आक्रामक है. हरमनप्रीत की विस्फोटक पारी से भारतीय टीम आइसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही.
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 171 रन की पारी खेली, जिससे भारत ने 36 रन से जीत दर्ज की. यह महिला क्रिकेट की महान वनडे पारियों में से एक भी रही, जिससे पंजाब में मोगा स्थित उनके घर में जश्न का माहौल है. मोगा में उनके घर में बीती रात से दोस्तों और शुभचिंतकों का परिवार को बधाई देने के लिए आना जारी है. पड़ोस में युवा ‘ढोल’ पर नाच रहे हैं जबकि परिवार के लोग मिठाइयां बांटने में व्यस्त हैं.

