11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुणे से हार के बाद बोले कोहली, ऐसे खेल में हम जीत के हकदार नहीं

बेंगलुरु : पिछले चार मैचों में तीसरी हार से निराश रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ अपनी टीम के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के खेल में उनकी टीम जीत की हकदार नहीं है. कोहली ने अपनी टीम की हार के बाद कहा, […]

बेंगलुरु : पिछले चार मैचों में तीसरी हार से निराश रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ अपनी टीम के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के खेल में उनकी टीम जीत की हकदार नहीं है. कोहली ने अपनी टीम की हार के बाद कहा, ‘‘जीत का फार्मूला पाना बहुत जरूरी है.

IPL 2017 : पुणे ने आरसीबी को 27 रन से हराया

अगर हम इस तरह से खेलते हैं तो फिर जीत के हकदार नहीं है. पिछले मैच में हमने कड़ी चुनौती दी लेकिन आज हमने अपनी आंखों के सामने अपने हाथ से मैच जाने दिया. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार हमें क्वालीफाई करने के लिए आखिरी चार में से चार मैच जीतने थे लेकिन हर समय ऐसा नहीं हो सकता है. एक पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते आप एक फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हो, आप अपने लोगों के सामने खेल रहे हैं. हम इस तरह का लचर खेल नहीं दिखा सकते. उम्मीद है कि आगे चीजें बदलेंगी. ‘

‘मैदान कोहली का और गूंज धोनी-धोनी की’

पुणे के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा कि गेंदबाजी में बदलाव करना कारगर साबित हुआ. उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी में बदलाव करना सही रहा. आज सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया और जीत हासिल करना अच्छा रहा. हमारे पास कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी है. उम्मीद है कि यहां से हमारी जीत की लय कायम रहेगी. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘हमें अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन बीच के ओवरों में हमने विकेट गंवाये. मनोज तिवारी ने आखिर में अच्छी पारी खेली. इस विकेट पर 160 बराबरी का स्कोर था.

विकेट धीमा था और इसमें असमान उछाल थी. ‘ मैन आफ द मैच बेन स्टोक्स ने कहा, ‘‘हमने बल्लेबाजी करते हुए विकेट को अनुमान लगाया और फिर बेहतर समझ के साथ गेंदबाजी करने के लिये आये. हमने गेंदबाजी में रणनीति पर पूरी तरह से अमल किया. हमारा स्कोर बहुत अच्छा नहीं था लेकिन हमने बेहतरीन गेंदबाजी की. ‘

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel