32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ें, टेस्ट-वनडे-टी20 तीनों में श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के बाद क्या बोले कप्तान कोहली

कोलंबो : भारतीय टीम ने श्रीलंका को कोलंबो में खेले गये एकलौते टी-20 मैच में 7 विकेट से मात दी है. विराट ब्रिगेड ने श्रीलंकाई टीम का दौरे के सभी मैचों में 9-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 तीनों प्रारुपों में क्लीन […]

कोलंबो : भारतीय टीम ने श्रीलंका को कोलंबो में खेले गये एकलौते टी-20 मैच में 7 विकेट से मात दी है. विराट ब्रिगेड ने श्रीलंकाई टीम का दौरे के सभी मैचों में 9-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 तीनों प्रारुपों में क्लीन स्वीप करने की उपलब्धि को विशेष करार देते हुए बुधवार को कहा कि इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है.

कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टी-20 में सात विकेट से जीत दर्ज करने के बाद कहा, कि यह बेहद खास है. ऐसा (सभी प्रारुपों में क्लीन स्वीप) पहले कभी नहीं हुआ था. इसका पूरा श्रेय खिलाडि़यों को जाता है. हमारी बेंच स्ट्रेंथ मजबूत है और इन खिलाडि़यों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हमने कुछ प्रयोग किये और परिणाम शानदार रहे.

अगले साल इंग्लैंड दौरे पर भारत का टी-20 से आगाज…देखें कार्यक्रम

खेल में श्रीलंका ने दिलशान मुनावीरा के 53 रन की मदद से पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट पर 170 रन बनाये. इसके जवाब में भारत ने कोहली (82) और मनीष पांडे (नाबाद 51) के अर्धशतकों से तीन विकेट पर 174 रन बनाकर जीत दर्ज की. कोहली को मैन आफ द मैच भी चुना गया.

कोहली ने कहा, कि जहां तक मेरी बात है तो मैं अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान देता हूं और क्रिकेटिया शाट खेलता हूं. मैं हर प्रारुप के अनुरुप अपना खेल ढालने का प्रयास करता हूं. मैं सभी मैचों में खेलना चाहता हूं. श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा ने कहा कि अगर उनकी टीम ने 15 से 20 रन अधिक बनाये होते तो मैच का परिणाम अलग होता.

थरंगा ने कहा, कि हमने 15 से 20 रन कम बनाये. हमारी शुरुआत अच्छी रही थी. मुनावीरा ने अच्छी बल्लेबाजी लेकिन हमने 10 से 14वें ओवर के बीच लय गंवा दी. विराट ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह लाजवाब था। वह हर किसी के लिये एक उदाहरण है विशेषकर विकेटों के बीच दौड के मामले में.’ ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें