रांची. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अपने खेल के अलावा कार व बाइक्स प्रेम के कारण मशहूर हैं. इन सबके अलावा वह बहुत बेबाकी से अपने हेयर स्टाइल भी बदलते रहते हैं. कभी वह बाल्ड लुक, तो कभी मोहॉक स्टाइल में दिखते हैं. करियर की शुरुआत में धौनी लंबे बालों के कारण युवाओं के बीच काफी चर्चित थे.
एक बार फिर धौनी ने अपना हेयर स्टाइल बदला है. रांची में शनिवार सात अक्तूबर को जब वह टी-20 मैच खेलने उतरेंगे, तो नये लुक में दिखेंगे. इस मैच के लिए धौनी जब सोमवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरे, तभी उनके हेयर स्टाइल में परिवर्तन देखा गया. इस बार वह प्रेपी हेयरकट में नजर आयेंगे.

