नयी दिल्ली : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव इस समय श्रीलंका में टीम इंडिया के साथ दौरे पर गये हैं. श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराने के बाद इस समय टीम के खिलाड़ी मौज-मस्ती में लगे हैं. कप्तान विराट कोहली, रहाणे, रविंद्र जडेजा ने कई तसवीरें सोशल मीडिया पर साझा भी की हैं.
लेकिन इस बीच उमेश यादव खेल से समय चुराकर अपनी पत्नी तान्या वाधवा के साथ रावण की अशोक वाटिका पहुंच गये. जहां से उन्होंने अपनी और पत्नी के साथ तसवीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. उमेश यादव ने तस्वीर के साथ लिखा है- अशोक वाटिका में हनुमान जी के बड़े पदचिह्न….

