नयी दिल्ली : राजकोट मैच में धीमी बल्लेबाजी को लेकर पूर्व क्रिकेटरों ने एक बार फिर महेंद्र सिंह धौनी पर निशाना साधा है और टी-20 में उनकी जगह युवा खिलाडियों को मौका दिये जाने की मांग कर दी है. राजकोट में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 40 रन से हराया था और सीरीज बराबर कर ली थी.
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने धौनी की बल्लेबाजी पर निशाना साधा और टी-20 में नये विकल्प पर विचार करने की मांग कर दी. दोनों ही खिलाडियों ने एक साथ कहा, समय आ गया कि टीम इंडिया को टी20 क्रिकेट में उनकी जगह (धौनी) अन्य विकल्प आजमाने पर विचार करना चाहिए.

