11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोहली वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर कायम, धौनी को तीन स्थान का फायदा

दुबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की आज जारी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं, जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी तीन स्थान के फायदे से 12वें पायदान पर पहुंच गये हैं. एमआरएफ टायर्स आइसीसी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष पांच बल्लेबाजों, गेंदबाजों और आलराउंडरों में कोई बदलाव नहीं […]

दुबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की आज जारी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं, जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी तीन स्थान के फायदे से 12वें पायदान पर पहुंच गये हैं. एमआरएफ टायर्स आइसीसी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष पांच बल्लेबाजों, गेंदबाजों और आलराउंडरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

कोहली बल्लेबाजी सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि उनके बाद आॅस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, इंग्लैंड के जो रूट और पाकिस्तान के बाबर आजम का नंबर आता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में 154 रन बनानेवाले धोनी तीन स्थान के फायदे से 12वें पायदान पर हैं. श्रृंखला में सर्वाधिक 336 रन बनानेवाले अजिंक्य रहाणे 13 स्थान की छलांग से करियर की सर्वश्रेष्ठ 23वीं रैंकिंग पर पहुंच गये हैं. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप 20 स्थान के फायदे से 61वें स्थान पर हैं.

श्रीलंका और जिंबाब्वे के बीच श्रृंखला से निरोशन डिकवेला सात स्थान के फायदे से 38वें स्थान, सिकंदर रजा तीन स्थान के फायदे से 51वें स्थान, हैमिल्टन मसाकाद्जा 14 स्थान के फायदे से 57वें स्थान, उपुल थरंगा 10 स्थान के फायदे से 64वें स्थान और दनुष्का गुणातिलक 36 स्थान के फायदे से 70वें स्थान पर पहुंचगये हैं.

गेंदबाजी और आलराउंडरों सूची में हालांकि किसी भारतीय को शीर्ष 10 में जगह नहीं मिली है. गेंदबाजी सूची में आॅस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड, जबकि आलराउंडरों की सूची में बांग्लादेश के साकिब अल हसन शीर्ष पर हैं. गेंदबाजी सूची में भुवनेश्वर कुमार, जेसन होल्डर और रविचंद्रन अश्विन की शीर्ष 20 में वापसी हुई है. भुवनेश्वर छह स्थान के फायदे से 13वें स्थान, होल्डर श्रृंखला में आठ विकेट चटकाने के बाद पांच स्थान के फायदे से 18वें स्थान, जबकि अश्विन 10 स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर हैं.

आलराउंडरों की सूची में सिकंदर रजा और हार्दिक पंड्या को सबसे अधिक फायदा हुआ है. रजा 17 स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 10वें, जबकि पंड्या 22 स्थान के फायदे से 26वें स्थान पर हैं. भारत ने हाल में संपन्न हुई श्रृंखला में वेस्टइंडीज को 3-1 से हराया, जबकि श्रीलंका को जिंबाब्वे के खिलाफ 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिससे टीम रैंकिंग में भी बदलाव हुआ है जिससे वेस्टइंडीज की 30 सितंबर 2017 तक की कट आॅफ तारीख तक आइसीसी विश्व कप 2017 के लिए सीधे क्वालीफाई करने की उम्मीदें दोबारा बन गयी है.

जिंबाब्वे की ऐतिहासिक जीत से श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच अंकों का अंतर एकदिवसीय टीम रैंकिंग में 10 अंक का रहा गया है. श्रीलंका के अंक अब घटकर 93 से 88 हो गये हैं. टीम आठवें स्थान पर है. नौवें स्थान पर मौजूद वेस्टइंडीज के 78 अंक हैं. श्रीलंका को कट तारीख से पहले अगस्त में पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत की मेजबानी करनी है जहां से उसे क्वालीफाई करने का एक और मौका मिलेगा. श्रीलंका अगर श्रृंखला में दो या इससे अधिक मैच जीत लेता है तो विश्व कप 2019 के लिए सीधे क्वालीफाई कर जायेगा फिर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच श्रृंखला का नतीजा चाहे कुछ भी हो. भारत अगर 4-1 से जीतता है जो वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच मैच जीतने होंगे और अगर भारत पांचों मैचों में क्लीनस्वीप करता है तो वेस्टइंडीज को इंग्लैंड को 4-0 या इससे बेहतर अंतर से हराना होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel