10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कठुआ गैंगरेप पर बोले गौतम गंभीर, ”बेटी बचाओ से अब क्या अब हम बलात्कारी बचाओ हो गए हैं”

नयी दिल्‍ली : देश इस समय दो गैंगरेप मामले से शर्मसार हो रहा है. एक तो उत्तर प्रदेश के उन्‍नाव में गैंगरेप के बाद पीडिता के पिता की हत्‍या मामला सुर्खियों में है. दूसरा धरती का स्‍वर्ग कहे जाने वाले राज्‍य जम्‍मू-कश्‍मीर के कठुआ में बकरवाल समुदाय की आठ साल की एक लड़की से बलात्कार […]

नयी दिल्‍ली : देश इस समय दो गैंगरेप मामले से शर्मसार हो रहा है. एक तो उत्तर प्रदेश के उन्‍नाव में गैंगरेप के बाद पीडिता के पिता की हत्‍या मामला सुर्खियों में है. दूसरा धरती का स्‍वर्ग कहे जाने वाले राज्‍य जम्‍मू-कश्‍मीर के कठुआ में बकरवाल समुदाय की आठ साल की एक लड़की से बलात्कार और हत्या मामला. इन दोनों मामले ने एक बार फिर दिल्‍ली में हुए निर्भया कांड की याद ताजा कर देती है.

इस समय कठुआ गैंगरेप मामले को लेकर जम्मू में तनाव पैदा हो गया है. एक ओर प्रशासन बलात्‍कारियों को सजा दिलाने में प्रयासरत है और वहीं दूसरी ओर वकीलों पर आरोप लग रहा है कि वे आरोपियों को बचाने में लगे हैं.

जम्‍मू-कश्‍मीर में बच्‍ची के साथ हुई दरिंदगी और हत्‍या के मामले में सोशल मीडिया पर भी गुस्‍सा नजर आ रहा है. खेल जगत से लेकर बॉलीवुड हस्तियों ने बच्‍ची के साथ हुई दरिंदगी के लिए न्‍याय की मांग कर रहे हैं.

टीम इंडिया से बाहर चल रहे बायें हाथ के बल्‍लेबाज और आईपीएल में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स टीम के कप्‍तान गौतम गंभीर ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया है. गौतम ने तो अपने ट्वीट में वहां के वकीलों को आड़े हाथ ले लिया जो आरोपियों को बचाने में लगे हैं. गौतम ने सवाल खड़ा किया और पूछा, बचाओ से अब क्या अब हम बलात्कारी बचाओ हो गए हैं?. गौतम ने पीडिता की वकील की तारीफ की और वैसे वकीलों को लताड़ा जो आरोपियों को बचाने में लगे हैं.

गौतम के अलावा इंडियन टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा ने भी इस मामले में ट्वीट किया. उन्‍होंने लिखा, क्या हम इस एक ऐसे देश के रूप में विश्व में पहचान बनाना चाहते हैं? अगर आज हम जेंडर, जाति, रंग और धर्म से परे इस 8 साल की बच्ची के लिए साथ खड़े नहीं हो सकते तो फिर कभी किसी चीज के लिए खड़े नहीं हो पाएंगे.. इंसानियत के लिए भी नहीं. यह खबर मुझे बीमार बना रही है.

* क्‍या है पूरा मामला और बवाल क्‍यों

दरअसल बकरवाल मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाली पीड़िता दस जनवरी को यहां से 90 किलोमीटर दूर कठुआ के रासना गांव के पास के जंगलों में बने अपने घर से गायब हो गई थी.

एक सप्ताह बाद उसका शव पास के इलाके से मिला था और मेडिकल जांच में यौन उत्पीड़न का पता चला था. शुरुआती जांच में पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा था।बाद में मामला जम्मू कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा को सौंपा गया था. दो आरोपपत्र दायर करने वाली अपराध शाखा टीम को उस समय मुश्किल समय का सामना करना पड़ा जब स्थानीय वकीलों ने उन्हें अदालत के सामने दस्तावेज पेश करने से रोकने का कथित रूप से प्रयास किया था.

पुलिस ने वकीलों के एक समूह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वकीलों के एक समूह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई जिन्होंने प्रदर्शन किया और अपराध शाखा के अधिकारियों को ड्यूटी करने से रोकने का प्रयास किया.

* हत्या से पहले भी दरिंदों ने बच्ची को बनाया था हवस का शिकार

कठुआ मामले के आरोपपत्र से इस बात का खुलासा हुआ है कि आठ वर्षीय बच्ची को नशीली दवा दे कर रखा गया था और उसकी हत्या से पहले दरिंदों ने फिर से उसे हवस का शिकार बनाया था.

गौरतलब है कि इस बच्ची को जनवरी में एक हफ्ते तक कठुआ जिला स्थित एक गांव के एक मंदिर में बंधक बना कर रखा गया था और उससे छह लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया था.

जम्मू कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने यहां सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 15 पृष्ठों का आरोपपत्र दाखिल किया. इसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि बकरवाल समुदाय की बच्ची का अपहरण , बलात्कार और हत्या इलाके से इस अल्पसंख्यक समुदाय को हटाने की एक सोची समझी साजिश का हिस्सा थी.

इसमें कठुआ स्थित रासना गांव में देवीस्थान , मंदिर के सेवादार को अपहरण , बलात्कार और हत्या के पीछे मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है. आरोपपत्र में कहा गया है कि बच्ची का शव बरामद होने से छह दिन पहले 11 जनवरी को किशोर ने अपने चचेरे भाई जंगोत्रा को फोन किया था और मेरठ से लौटने को कहा था , जहां वह पढ़ाई कर रहा था.

दरअसल , उसने उससे कहा कि यदि वह मजा लूटना चाहता है तो आ जाए. आठ वर्षीय बच्ची 10 जनवरी को लापता हो गई थी जब वह जंगल में घोड़ों को चरा रही थी। जांचकर्ताओं ने कहा कि आरोपियों ने घोड़े ढूंढने में मदद करने के बहाने लड़की को अगवा कर लिया.

अपनी बच्ची के लापता होने के अगले दिन उसके माता पिता देवीस्थान गए और राम से उसका अता पता पूछा. जिसपर , उसने बताया कि वह अपने किसी रिश्तेदार के घर गई होगी. आरोपपत्र के मुताबिक आरोपी ने बच्ची को देवीस्थान में बंधक बनाए रखने के लिए उसे अचेत करने को लेकर नशीली दवाइयां दी थी. बच्ची के अपहरण , हत्या और जंगोत्रा एवं खजुरिया के साथ उससे बार – बार बलात्कार करने में किशोर ने मुख्य भूमिका निभाई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel